Home मनोरंजन पति जहीर सोफे पर सो रहे थे, सोनाक्षी ने क्लिक की तस्वीर

पति जहीर सोफे पर सो रहे थे, सोनाक्षी ने क्लिक की तस्वीर

9
0

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। रिश्ता छोटे-छोटे पलों से बेहद खास और मजबूत होता जाता है। कुछ ऐसे पल भी होते हैं, जिनको शब्दों की जरूरत नहीं होती, वह बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह जाते हैं। कुछ ऐसा ही पल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में जहीर सोफे पर चैन से सोते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो में जहीर डेनिम शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनकी सादगी साफ छलक रही है। उनकी मासूमियत और इस पल को महसूस करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, ‘बहुत ज्यादा क्यूट’, यह सादगी भरी तस्वीर और पल यह दिखाता है कि प्यार छोटी-छोटी पलों को खूबसूरत बनाकर बढ़ता है।

बात करें अगर इनकी लव स्टोरी की, तो दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, और फिर शादी तक पहुंची। सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात 2013 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, लेकिन करीब दोनों 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की स्क्रीनिंग पार्टी के दौरान आए। उस दिन दोनों ने घंटों बात की और यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली। दोनों ने सात साल तक अपने रिश्ते को छिपाए रखा, लेकिन वे इस दौरान कई इवेंट्स में साथ में नजर आए। आखिरकार, 23 जून 2024 को, दोनों ने मुंबई में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अंतर-धार्मिक शादी की। शादी सादगी भरी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी जल्दी ही सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी। ये रहस्यमयी और जादुई घटनाओं से भरी कहानी है। इस फिल्म के जरिए वह तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को शेयर किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं और इसमें सुधीर बाबू भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म को उमेश केआर बंसल, प्रेरणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल, और शिविन नारंग ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है।

–आईएएनएस

पीके/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here