Home मनोरंजन पत्नी अंकिता कोंवर संग केदारनाथ पहुंचे मिलिंद सोमन, बोले- ‘क्या यात्रा है’

पत्नी अंकिता कोंवर संग केदारनाथ पहुंचे मिलिंद सोमन, बोले- ‘क्या यात्रा है’

6
0

मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। अभिनेता और फिटनेस लवर मिलिंद सोमन पत्नी अंकिता कोंवर के साथ धार्मिक स्थल केदारनाथ पहुंचे। इस धार्मिक ट्रैक के दौरान उन्होंने लगभग 30 किलोमीटर की दूरी दो दिन में तय की। मिलिंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को धार्मिक यात्रा की झलक दिखाई।

इंस्टाग्राम पर इस यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन ने कैप्शन में लिखा, “ चौमासी से खाम बुग्याल होते हुए 14,000 फीट ऊंचे हथनी कोल पर केदारनाथ तक ट्रैकिंग की, क्या खूबसूरत यात्रा थी। केदारनाथ तक की दूरी लगभग 30 किलोमीटर थी और इसे पूरा करने में हमें 2 दिन लगे!”

अभिनेता ने आगे बताया, “दूसरे दिन हमें खड़ी चढ़ाई और बर्फ को पार करते हुए लगभग 17 घंटे लगे। लेकिन सुबह 1 बजे केदारनाथ मंदिर के दर्शन के उत्साह ने हमारी सारी थकान दूर कर दी। जय श्री केदारनाथ, जय भोलेनाथ, हर हर महादेव।”

हाल ही में मिलिंद और अंकिता को ‘फिटेस्ट जोड़ी ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है। मिलिंद ने बताया कि 15 साल पहले किसी मुख्यधारा के पुरस्कार समारोह में ऐसी श्रेणी की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। उन्होंने लिखा, “यह पुरस्कार दिखाता है कि भारत में फिटनेस के प्रति लोगों की सोच तेजी से बदल रही है। हमें गर्व है कि हम इस बदलाव का हिस्सा हैं। मुझे अंकिता जैसी फिट पार्टनर मिली, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

मिलिंद और अंकिता ने लगभग दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 22 अप्रैल, साल 2018 को महाराष्ट्र के अलीबाग में एक निजी समारोह में शादी की थी।

यह जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए रिलेशनशिप और फिटनेस गोल्स देती रहती हैं। सोमन 59 साल की उम्र में भी कई लोगों के लिए फिटनेस आइकन हैं। अप्रैल में वह पत्नी के साथ दुबई पहुंचे थे, जहां दोनों ने 3 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक तैराकी करने का फैसला लिया, उसके बाद उन्होंने 70 किलोमीटर की साइकिलिंग की और लगभग 15 किलोमीटर तक दौड़े थे।

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here