Home मनोरंजन परी एलावझगन की नई फिल्म की शूटिंग शुरू, राम्या रंगनाथन होंगी लीड...

परी एलावझगन की नई फिल्म की शूटिंग शुरू, राम्या रंगनाथन होंगी लीड एक्ट्रेस

1
0

मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और लेखक परी एलावझगन ने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस नई फिल्म की शुरुआत पारंपरिक पूजा के साथ की गई। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम और कुछ खास मेहमान भी मौजूद रहे।

फिल्म दो बड़े प्रोडक्शन हाउसों, मिलियन डॉलर स्टूडियोज और नियो कैसल क्रिएशंस, के सहयोग से बनाई जा रही है। संयुक्त प्रोडक्शन से फिल्म को न केवल तकनीकी और आर्थिक मजबूती मिलती है, बल्कि इसके प्रचार और वितरण की संभावनाएं भी अधिक होती हैं।

परी एलावझगन इस फिल्म में कई तरह की भूमिका निभा रहे हैं। वह फिल्म के निर्देशक भी हैं। उन्होंने कहानी और स्क्रीनप्ले भी खुद लिखा है। इसके साथ ही वह फिल्म में अभिनय भी करेंगे।

फिल्म में अभिनेत्री राम्या रंगनाथन लीड रोल में नजर आएंगी। वह निर्देशक धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘निलावुक्कू एनमेल एन्नाडी कोबम’ में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। राम्या की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था और इस फिल्म में उनका प्रदर्शन फिर से लोगों के लिए खास रहने वाला है।

फिल्म की चर्चा में एक और बड़ा नाम पूर्व मंत्री और अभिनेत्री रोजा का है, जो लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। रोजा ने पिछले 12 वर्षों में फिल्मों से दूरी बनाई थी, और इस फिल्म के जरिए वह फिर से दर्शकों के सामने नजर आएंगी।

इसके अलावा, फिल्म में चेतन, लोकप्रिय यूट्यूबर गोपी, इस्मत बनू और सुदर्शन गांधी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। वहीं, फिल्म का म्यूजिक भरत शंकर तैयार करेंगे, जो पहले ‘मंडेला’ और ‘मावीरन’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म की कहानी पेरंबुर नामक जगह में आधारित होगी। निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजक होगी, जिसे सभी उम्र के दर्शक देख सकेंगे। इसमें प्रेरणादायक संदेश और सकारात्मक सोच को भी शामिल करने की कोशिश की जाएगी।

परी एलावझगन की पिछली फिल्म ‘जामा’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। ऐसे में इस आने वाली फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्साह है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here