Home मनोरंजन पहली कंटेस्टेंट होगी यह AI डॉल हबुबू, जानिए खूबियां, पहली बार शो...

पहली कंटेस्टेंट होगी यह AI डॉल हबुबू, जानिए खूबियां, पहली बार शो में इंसानों संग दिखेगा रोबोट!

1
0

बिग बॉस 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान का शो अगस्त से टीवी पर आने वाला है। शो की थीम, प्रोमो और आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर आए दिन अपडेट आ रहे हैं। इसी बीच एक नए अपडेट ने फैंस को चौंका दिया है। कहा जा रहा है कि यूएई की पहली इंटरेक्टिव अमीराती रोबोट डॉल हबूबू बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हिस्सा लेंगी। आपको बता दें कि यह वही हबूबू डॉल है, जिसने पॉप मार्ट की वायरल सेंसेशन लबूबू की जगह ली है।

बिग बॉस में रोबोट डॉल की एंट्री?

View this post on Instagram

A post shared by Bigg Boss Khabri (@biggboss.tazakhabar)

इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में पहली बार रोबोट हबूबू कंटेस्टेंट के तौर पर शो में हिस्सा लेंगी। वह शो की पहली कंटेस्टेंट होंगी, जो घर में एंट्री करने से पहले फुल-स्केल मर्च ड्रॉप लॉन्च करेंगी। कहा जा रहा है कि मेकर्स रोबोट डॉल के जरिए शो में बड़ा ट्विस्ट लाएंगे। हालांकि, इन खबरों पर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

क्या है गुड़िया की खासियत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि हबूबू गुड़िया भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। खूबियों की बात करें तो हबूबू को इंसानों से ज्यादा भावनात्मक रूप से समझदार बताया जा रहा है। 16 साल की यह गुड़िया खाना बनाना और साफ-सफाई करना जानती है। उसके पास तीखापन, क्लास और सुरीली आवाज है, जो हिंदी के अलावा सात भाषाएं बोलती है।

अब तक इन सेलेब्स को किया गया अप्रोच

फिलहाल मेकर्स लगातार बिग बॉस 19 के लिए सेलेब्रिटीज को अप्रोच कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि द ट्रेटर्स में नजर आईं एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। पूरव झा को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। इसके अलावा लक्ष्य चौधरी, फैजल शेख, कनिका मान, डिनो जेम्स, जन्नत जुबैर, लूलिया वंतूर, फैजल खान, पारस कलनावत और रीम शेख को अप्रोच किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here