क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महाकुंभ से चर्चा में आए IITian बाबा उर्फ अभय सिंह एक गलत भविष्यवाणी करके मुसीबत में पड़ गए हैं।दरअसल उन्होंने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी की थी जो गलत साबित हुई है। IITian बाबा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी।
IND vs PAK मैच में नजर आई Hardik Pandya की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, स्टेडियम में बैठे हुए दिया फ्लाइंग KISS, वायरल हुआ VIDEO
उन्होंने कहा था कि महामुकाबले में पाकिस्तान भारत को हराएगा और विराट कोहली भी पाकिस्तान को जीतने से नहीं रोक पाएंगे। लेकिन बाबा की भविष्यवाणी गलत होने के बाद अब फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यही नहीं IITian बाबा ने भविष्यवाणी गलत होने के बाद यू टर्न भी मार दिया है।
IND vs PAK पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर झूम उठा पूरा हिंदुस्तान, देश में जगह-जगह मना जश्न, देखें VIDEO
भविष्यवाणी गलत होने पर आईआईटी बाबा ने उसी यूट्यूबर से कॉल पर दोबारा बात की और कहा कि ‘हम तो ऐसे ही खेलते है, हम हमारे लिए खेलते हैं। कभी भी किसी की प्रेडिक्शन-विडिक्शन (भविष्यवाणी) में विश्वास नहीं करना चाहिए। अपना दिमाग यूज करो न।इसके बाद यूट्यूबर उन्हें बताता है कि उनका भविष्यवाणी वाला वो क्लिप अब हर जगह वायरल हो गया है। यहां तक की पाकिस्तानी चैनल में भी उनकी चर्चा हो रही है, जिसे सुनकर आईआईटी बाबा जोर -जोर से हंसने लगते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, सामने आया ये समीकरण
इसी के साथ करीब 42 सेकंट की यह क्लिप खत्म हो जाती है।बता दें कि विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने पाकिस्तान को हराया है। विराट कोहली ने नाबाद 100रन की पारी खेली।मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाने का काम किया। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन बनाकर जीत दर्ज की। मुकाबले में दमदार पारी खेलने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
Baba Said “Indian Cricket team Won’t Win his Match against Pakistan” 😭
pic.twitter.com/YuD6myzPob— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 20, 2025
IIT baba reaction on his failed prediction on Virat Kohli and Ind-Pak 😭 pic.twitter.com/N0NGQojgD1
— a (@kollytard) February 23, 2025