Home मनोरंजन ‘पेरियेरम पेरुमल’ को न करने का मुझे कोई अफसोस नहीं : अथर्व...

‘पेरियेरम पेरुमल’ को न करने का मुझे कोई अफसोस नहीं : अथर्व मुरली

5
0

चेन्नई, 12 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अथर्व मुरली ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है कि वह निर्देशक मारी सेल्वराज की क्लासिक ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पेरियेरम पेरुमल’ में मुख्य भूमिका नहीं निभा पाए।

अभिनेता अथर्व मुरली ने यह बयान निर्देशक नेल्सन वेंकटेसन के ‘डीएनए’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में दिया। इस इवेंट में डायरेक्टर मारी सेल्वराज भी मौजूद रहे।

इवेंट में अथर्व ने मुस्कुराते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा, “मैं ‘डीएनए’ से जुड़ी बहुत सारी बातें करना चाहता था, लेकिन मारी सर आए, एक बड़ा बयान दिया और चले गए।”

अथर्व ने आगे कहा, “‘परदेसी’ के बाद मेरे साथ बहुत कुछ हुआ। ‘पेरियेरम पेरुमल’ पिछले दस सालों में देखी गई सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म मुझे सच में बहुत पसंद आई। लेकिन, फिर भी, मुझे ‘पेरियेरम पेरुमल’ में मुख्य भूमिका न निभाने का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि अभिनेता कथिर ने इस फिल्म में काफी अच्छा काम किया है।”

अथर्व ने निर्देशक मारी सेल्वराज की ओर देखकर कहा, “अब मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ही मुझे एक और स्क्रिप्ट सुनाएंगे।”

अथर्व का यह बयान उस समय सामने आया, जब इवेंट में मशहूर निर्देशक मारी सेल्वराज ने बताया कि वह शुरुआत में फिल्म ‘पेरियेरम पेरुमल’ को अथर्व के साथ बनाना चाहते थे।

मारी सेल्वराज ने कहा, “मुझे नहीं पता कि अथर्व को यह याद है या नहीं। ‘पेरियेरम पेरुमल’ की कहानी मैंने सबसे पहले जिस हीरो को सुनाई, वह अथर्व थे। ‘परदेसी’ देखने के बाद मैंने ‘पेरियेरम पेरुमल’ की कहानी लिखी थी और सोच रहा था कि इसके लिए किस हीरो से संपर्क किया जाए।”

उन्होंने बताया, “जब अथर्व की फिल्म ‘बाना कथाडी’ रिलीज हुई थी, तब मैंने ‘पेरियेरम पेरुमल’ के हीरो के लिए अथर्व की ही कल्पना की थी कि मेरा हीरो बिल्कुल उनके जैसा दिखना चाहिए। मैं उनसे मिला और कहानी सुनाई, लेकिन अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण वह यह फिल्म नहीं कर पाए।”

मारी सेल्वराज ने खुलासा किया कि उस दिन वह काफी दुखी हो गए थे।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here