Home टेक्नोलॉजी पॉपुलर टेक ब्रांड U&i ने एकसाथ मार्केट में लॉन्च किये 6 नेकबैंक और ईयरबड्स,...

पॉपुलर टेक ब्रांड U&i ने एकसाथ मार्केट में लॉन्च किये 6 नेकबैंक और ईयरबड्स, यहां जानिए हर एक की कीमत और फीचर्स

4
0

टेक न्यूज़ डेस्क – U&i ने अपनी Entry सीरीज के तहत छह नए फीचर-पैक ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में Entry 9 TWS, Entry 15 TWS, Entry 18 TWS, Entry 1 नेकबैंड, Entry 3 नेकबैंड और Entry 10 नेकबैंड शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि सभी को परफॉर्मेंस, कंफर्ट और किफायती प्राइस रेंज को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अगर आप भी नया नेकबैंड या ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। देखें अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स..

Entry 9 TWS
Entry 9 TWS को सुविधा और पोर्टेबिलिटी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि 30 घंटे तक का म्यूजिक टाइम और 30 घंटे का टॉकटाइम के साथ यह उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जिन्हें पूरे दिन लंबे समय तक ऑडियो सपोर्ट की जरूरत होती है। यह ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें ब्रेडेड लैनयार्ड भी दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें 150mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह नॉइस कैंसलेशन फीचर को भी सपोर्ट करता है।

एंट्री 15 TWS विद ENC
एंट्री 15 TWS 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम देता है। इसके चार्जिंग केस में 200mAh की बैटरी है और हर ईयरफोन में 30mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ 5.4 वर्जन को सपोर्ट करता है। इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल के साथ 11mm के ड्राइवर दिए गए हैं, जो बेहतर ऑडियो क्वालिटी देते हैं। इन्हें तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। यह ENC को भी सपोर्ट करता है।

एंट्री 18 TWS
एंट्री 18 TWS के बारे में कंपनी का कहना है कि यह 36 घंटे का टॉकटाइम और 36 घंटे का म्यूजिक टाइम देता है। इसके स्मार्ट टच कंट्रोल से यूजर आसानी से कॉल और प्लेबैक मैनेज कर सकते हैं। इसके केस में 200mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने चार्जिंग केस पर टाइप-सी पोर्ट दिया है। 5.4 वर्जन ब्लूटूथ तकनीक से लैस यह TWS स्थिर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है और इसे तीन रंगों में खरीदा जा सकता है।

एंट्री 1 नेकबैंड
एंट्री 1 नेकबैंड के बारे में कंपनी का कहना है कि यह 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 30 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स और फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। हाई-फाई साउंड और नॉइस रिडक्शन तकनीक के साथ यह नेकबैंड इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करता है। इसमें 10 mm ड्राइवर दिए गए हैं, जो पावरफुल साउंड आउटपुट देते हैं।

एंट्री 3 नेकबैंड
एंट्री 3 नेकबैंड 20 घंटे का म्यूजिक बैकअप और एर्गोनॉमिक डिजाइन देता है। इसमें 10 mm ड्राइवर दिए गए हैं और यह नॉइस रिडक्शन तकनीक से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसे तीन कलर में लॉन्च किया है।

एंट्री 10 नेकबैंड
एंट्री 10 नेकबैंड उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें टिकाऊपन और लंबी बैटरी लाइफ चाहिए। यह 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। फुल चार्ज होने पर यह 30 घंटे तक म्यूजिक और टॉक टाइम दे सकता है। इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स हैं। नॉइस रिडक्शन फीचर के साथ यह कॉलिंग और म्यूजिक सुनते समय साफ ऑडियो क्वालिटी देता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट भी है।

विभिन्न मॉडल की कीमत
एंट्री 9 TWS की कीमत 565 रुपये है, जबकि एंट्री 15 TWS की कीमत 620 रुपये और एंट्री 18 TWS की कीमत 610 रुपये है। एंट्री 1 नेकबैंड की कीमत 250 रुपये, एंट्री 3 नेकबैंड की कीमत 260 रुपये और एंट्री 10 नेकबैंड की कीमत 270 रुपये है। एंट्री सीरीज के TWS और नेकबैंड अब देशभर के मोबाइल एक्सेसरी स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here