Home मनोरंजन प्रियंका-रणवीर और अनुष्का स्टारर फिल्म के 10 साल पूरे, फरहान अख्तर बोले-...

प्रियंका-रणवीर और अनुष्का स्टारर फिल्म के 10 साल पूरे, फरहान अख्तर बोले- ‘दिल धड़कने दो’

9
0

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-अभिनेता फरहान अख्तर की साल 2015 में आई फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यात्रा के यादगार पलों को याद किया और कहा “दिल धड़कने दो।”

इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े वीडियो मोंटाज को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने कैप्शन में लिखा, “हंसी, प्यार और पारिवारिक संबंधों के 10 साल पूरे होने का जश्न, दिल धड़कने दो।”

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फैमिली, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में अभिनेता अनिल कपूर, शेफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर अहम भूमिका में हैं।

साल 2015 की कॉमेडी-ड्रामा में फरहान अख्तर ने सनी गिल की भूमिका निभाई थी, जो आयशा के प्रेमी थे, जिसका किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था।

फिल्म एक ऐसे बिखरते परिवार पर आधारित है, जो 30वीं शादी की सालगिरह मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को 10 दिन की क्रूज यात्रा पर आमंत्रित करता है, जिसमें कई मजेदार पल भी आते हैं और अंत में टूटते रिश्ते मजबूती से जुड़ते दिखते हैं।

फिल्म में कमल मेहरा का किरदार निभाने वाले अनिल कपूर ने भी फिल्म के 10 साल पूरे होने की उपलब्धि को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने पोस्ट में फिल्म को एक ऐसी फिल्म के रूप में वर्णित किया जो हर बार देखने पर हमारे दिल की धड़कन को और बढ़ा देती है।

फिल्म की शूटिंग से कई तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “विश्वास नहीं होता कि ‘दिल धड़कने दो’ के 10 साल हो गए हैं। एक ऐसी फिल्म जो हर बार हमारे दिल की धड़कन को और बढ़ा देती है।”

जोया अख्तर ने अपनी दोस्त और लेखक रीमा कागती के साथ मिलकर स्क्रिप्ट तैयार की, जबकि फरहान अख्तर ने संवाद तैयार किए।

‘दिल धड़कने दो’ 5 जून 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

–आईएएनएस

एमटी/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here