Home खेल फादर्स डे पर नम हुईं Virat Kohli की आंखें! शेयर की पिता...

फादर्स डे पर नम हुईं Virat Kohli की आंखें! शेयर की पिता की सीख, पोस्ट हुआ वायरल

8
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। हर साल जून के तीसरे रविवार को पिताओं को समर्पित एक खास दिन मनाया जाता है, जिसे फादर्स डे कहा जाता है। इस साल फादर्स डे 15 जून 2025 को मनाया जा रहा है। यह दिन पिताओं के प्रति सम्मान और प्यार जताने का खास मौका होता है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बेटी वामिका ने भी अपने पिता को फादर्स डे की बधाई दी है। उन्होंने अपने पिता को एक पत्र लिखकर अपने प्यार का इजहार किया।

‘वह मेरे भाई जैसे दिखते हैं’

फादर्स डे पर नम हुईं Virat Kohli की आंखें! शेयर की पिता की सीख, पोस्ट हुआ वायरल

वामिका ने अपने पिता विराट को एक खास पत्र लिखकर फादर्स डे की बधाई दी। अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उनकी फोटो शेयर की। पत्र में लिखा है- ‘वह मेरे भाई जैसे दिखते हैं, वह मजाकिया हैं। वह मुझे गुदगुदी करते हैं, मैं उनके साथ मेकअप करती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं (हाथ फैलाते हुए)। हैप्पी फादर्स डे।’

विराट-अनुष्का के दो बच्चे हैं
11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया, जबकि 15 फरवरी 2024 को उन्होंने बेटे अकाय को जन्म दिया। इन दिनों अनुष्का फिल्मों से दूर अपने बच्चों की परवरिश में पूरा समय दे रही हैं, वहीं विराट भी अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। अनुष्का इस आईपीएल सीजन में विराट और आरसीबी टीम को सपोर्ट करने कई मैचों में पहुंची थीं। इस महिला की किस्मत की वजह से ही विराट की टीम इस सीजन आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here