Home व्यापार फिनटेक कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज का मुनाफा चौथी तिमाही में 15 प्रतिशत गिरकर...

फिनटेक कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज का मुनाफा चौथी तिमाही में 15 प्रतिशत गिरकर 54 करोड़ रुपए रहा

7
0

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस) फिनटेक कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज की ओर से सोमवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए गए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का ऑपरेशंस से मुनाफा तिमाही आधार पर 15.62 प्रतिशत गिरकर 54 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में 64 करोड़ रुपए था।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी की ऑपरेशंस से आय वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में 1,160 करोड़ रुपए रही है, जो कि दिसंबर तिमाही की ऑपरेशंस से आय 1,070 करोड़ रुपए के मुकाबले 8.4 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के ऑपरेशंस से मुनाफे में 17 प्रतिशत की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में कंपनी को 46 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का खर्च तिमाही आधार पर 8.88 प्रतिशत बढ़कर 1,103 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 1,013 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी के खर्च में 65 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में 666 करोड़ रुपए पर था।

पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए इन्फीबीम एवेन्यूज का ऑपरेशंस से मुनाफा 236 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पूरे वित्त वर्ष 24 के मुनाफे 156 करोड़ रुपए से 51 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि के दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से आय 3,150 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,992 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि सालाना आधार पर 26.73 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी की कुल आय 4,065 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 25 की कुल आय 3,175 करोड़ रुपए के मुकाबले 28.03 प्रतिशत अधिक है।

स्क्रीनर पर दिए गए कंपनी के मार्च के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इन्फीबीम एवेन्यूज में प्रमोटर की हिस्सेदारी 27.36 प्रतिशत है। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की हिस्सेदारी 7.72 प्रतिशत और पब्लिक के पास 64.29 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

–आईएएनएस

एबीएस/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here