Home मनोरंजन फिल्म इंडस्ट्री में ‘क्वीर’ किरदारों को स्वीकार करने की जरूरत: अक्षय ओबेरॉय

फिल्म इंडस्ट्री में ‘क्वीर’ किरदारों को स्वीकार करने की जरूरत: अक्षय ओबेरॉय

9
0

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने बॉलीवुड में ‘एलजीबीटीक्यू प्लस’ समुदाय के प्रतिनिधित्व पर खुलकर बात की। ‘इनसाइड एज’ सीजन 3 में क्वीर किरदार निभाने के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अभी भी क्वीर किरदारों को स्वीकार नहीं करती। लेकिन हमें ऐसे किरदारों को स्वीकार करने की जरूरत है।

अक्षय ने कहा, “बॉलीवुड इसे स्वीकार नहीं करता, लेकिन हमें क्वीर समुदाय से बहुत प्यार और समर्थन मिलता है। वे हमारी सपोर्ट सिस्टम का बड़ा हिस्सा हैं और हमें इसे अपनाना चाहिए।”

अक्षय ने बताया कि उन्हें अपने क्वीर किरदार की विशेषता को लेकर कभी चिंता नहीं हुई। वे बेझिझक इसे पर्दे पर उतारने के लिए हमेशा तैयार रहे। उनका मानना है कि कहानियां इंसानी भावनाओं को व्यक्त करती हैं और हर व्यक्ति को स्क्रीन पर दिखने का हक है।

‘इनसाइड एज’ सीजन 3 में क्वीर किरदार निभाने के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने आगे कहा, “मैं उस किरदार को निभाने में शर्मिंदा नहीं था। यह भूमिका आंतरिक संघर्ष और साहस से भरी थी, जिसे निभाना मेरे लिए संतोषदायक था। सामान्य हीरो के किरदार को निभाना आसान होता है, लेकिन ऐसे किरदार जो समाज के नियमों को चुनौती देते हैं, वे आपको एक अभिनेता और इंसान के तौर पर विकसित करते हैं।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय जल्द ही अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगे, जो 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म का निर्माण करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर किया है।

इसके अलावा, अक्षय, मनोज बाजपेयी और साकिब सलीम के साथ एक अनटाइटल्ड क्राइम-ड्रामा में भी नजर आएंगे। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और जून के मध्य से देश के कई हिस्सों में शूटिंग शुरू भी हो जाएगी। हाल ही में तीनों को भोपाल में शूटिंग करते देखा गया। इस प्रोजेक्ट को लेकर निर्माताओं ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here