Home मनोरंजन फिल्म मेकर्स संग सुभाष घई ने शेयर की तस्वीर, दिखाई ‘दोस्तों’ की...

फिल्म मेकर्स संग सुभाष घई ने शेयर की तस्वीर, दिखाई ‘दोस्तों’ की झलक

2
0

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने पुराने दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और डेविड धवन के साथ तस्वीर शेयर की। पोस्ट में उन्होंने बताया कि चारों दोस्त इंडस्ट्री में सफल रहे।

सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया, जिसमें वह इन तीनों फिल्ममेकर्स के साथ नजर आए। चारों फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र हैं और तीन दशकों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

सुभाष घई ने पोस्ट में लिखा कि चारों दोस्तों ने एफटीआईआई में दो साल तक अलग-अलग कोर्स में पढ़ाई की। घई ने एक्टिंग, जबकि बाकियों ने एडिटिंग जैसे कोर्स किए। फिर भी सभी ने मेहनत और प्रतिभा से फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। उन्होंने यह भी बताया कि औपचारिक शिक्षा के अलावा, असल सीख उन्हें अपने आसपास के माहौल से मिली। घई ने इस दर्शन को अपनी फिल्म स्कूल, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में भी लागू करने की बात कही, जहां वह नई जेनरेशन को फिल्म की बारिकियां सिखाते हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम चारों दोस्त तीन दशक से ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री में सफल रहे। हमने फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में पढ़ाई की, लेकिन असल में हर दिन आसपास से सीखा।”

हाल ही में सुभाष घई ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर सुर्खियां बटोरीं। 30 जून को उन्होंने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म में एक्टर रितेश देशमुख लीड रोल में होंगे। उन्होंने रितेश की फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें रितेश एक महिला के किरदार में नजर आए।

घई ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “यह मेरी अगली फिल्म की हीरोइन है। इस खूबसूरत लड़की का नाम क्या है? प्लीज बताएं।”

सुभाष घई की अंतिम फिल्म ‘36 फार्महाउस’ थी, जिसे उन्होंने साल 2022 में लिखा और निर्मित किया था। वे ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’ और ‘ताल’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here