Home मनोरंजन ‘फुले’ में पत्रलेखा की एक्टिंग देख गदगद हुए राजकुमार, खुद को बताया...

‘फुले’ में पत्रलेखा की एक्टिंग देख गदगद हुए राजकुमार, खुद को बताया ‘प्राउड हसबैंड’

1
0

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। शिक्षक, समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अभिनेत्री पत्रलेखा सावित्रीबाई के किरदार में हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फुले में पत्रलेखा की एक्टिंग को देख उनके पति, अभिनेता राजकुमार राव गदगद हैं। उन्होंने खुद को ‘प्राउड हसबैंड’ बताया।

इंस्टाग्राम पर हालिया रिलीज फिल्म ‘फुले’ से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए राव ने कैप्शन में लिखा, “ हर जीवन के हम साथी हैं, पत्रलेखा। ‘फुले’ में तुम्हारी एक्टिंग देखने के बाद मैं बहुत खुश हूं और अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं तुम्हें सावित्रीबाई फुले जी के मुश्किल किरदार को सहजता के साथ निभाते देखना प्रेरक है। तुम एक मंझी हुई कलाकार हो और मैंने इसे ‘सिटी लाइट्स’, ‘आईसी814’ और ‘फुले’ जैसी कई अन्य फिल्मों में देखा है।“

राव ने एक किस्से का जिक्र करते हुए आगे कहा, “पत्रलेखा, मुझे याद है कि ‘आईसी814’ में तुम्हारा फोन वाला सीन देखने के बाद मैंने तुम्हें फोन कॉल किया था और पूछा था कि तुमने यह कैसे किया, क्योंकि मैं जानता हूं कि आज हमारे कई काम करने वाले कलाकार इतनी शिद्दत के साथ ऐसा नहीं कर पाएंगे, जिसमें मैं भी शामिल हूं। ‘फुले’ में कई पल एक कलाकार के तौर पर गोल्डन थे।”

उन्होंने आगे बताया, ” ‘फुले’ में तुम्हारे थप्पड़ मारने के सीन को देखने के बाद जिस तरह से लोगों ने थिएटर में तालियां बजाई, उसे देखना खुशी की बात है। तुम बहुत टैलेंटेड हो। तुम्हारे धैर्य और विश्वास ने मुझे बहुत प्रेरित किया है। कॉम्पिटिशन वाली इस फिल्म इंडस्ट्री में तुम हमेशा धैर्य के साथ चुपचाप काम करती रही और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाती रही।”

राव ने पत्रलेखा की तारीफ करते हुए आगे कहा, “पत्रलेखा, तुमने बिना किसी की मदद के सब कुछ अपने दम पर किया है। मैंने पिछले कई सालों से तुम्हें इतनी मेहनत करते देखा है और अब मैं कह सकता हूं कि तुम्हारा समय आ चुका है। मैं एक प्राउड हसबैंड हूं।“

राजकुमार राव की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पत्रलेखा ने लिखा, “आई लव यू राज, थैंक्यू फॉर एवरीथिंग।”

–आईएएनएस

एमटी/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here