Home फैशन फैमिली फंक्शन में स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं...

फैमिली फंक्शन में स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं ये थ्री पीस सूट, ऐसे करें स्टाइल, हर कोई करेगा तारिफ

6
0

शादी से पहले कई खास फंक्शन होते हैं और ये फंक्शन संगीत, हल्दी के साथ-साथ मेहंदी की रस्म के भी होते हैं। इस दौरान महिलाएं खूबसूरत दिखना चाहती हैं और इसके लिए वे बेहतरीन आउटफिट का चुनाव करती हैं। वहीं अगर आप शादी के फंक्शन में स्टाइलिश और खूबसूरत लुक चाहती हैं तो थ्री पीस सूट पहन सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन के थ्री पीस सूट दिखा रहे हैं जो शादी के फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन सूट को स्टाइल करने के बाद आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।

प्रिंटेड सिल्क 3 पीस सूट

अगर आप हल्दी फंक्शन में भाग ले रही हैं तो इस तरह का प्रिंटेड सिल्क 3 पीस सूट चुन सकती हैं। यह सूट रेशम से बना है और इस पर प्रिंटेड डिज़ाइन है। इस तरह की ड्रेस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से 1,500 रुपये से 3,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वैलरी पहन सकती हैं और फुटवियर के तौर पर क्लॉग्स पहन सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क 3 पीस सूट

इस तरह के कढ़ाईदार वर्क सूट को आप किसी संगीत समारोह में पहन सकती हैं। इस ड्रेस पर बहुत ही खूबसूरत कढ़ाई की गई है और आप इस सूट को पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप ऑनलाइन या बाजार जाकर 2,000 रुपए में खरीद सकते हैं। इस तरह की कढ़ाई के काम को आप 3 पीस सूट पर चोकर या सिंपल-सी चेन टाइप नेकलेस के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के सूट को आप किसी म्यूजिकल फंक्शन में भी पहन सकती हैं। यह सूट गुलाबी रंग का है और इस सूट को पहनने के बाद आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।

ऑर्गेंजा 3 पीस सूट

नए लुक के लिए आप इस तरह का ऑर्गेना 3 पीस सूट पहन सकती हैं। इस तरह का 3 पीस सूट आप मेहंदी फंक्शन में पहन सकती हैं और इस सूट में आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा। आप इस सूट को बाजार से खरीद सकते हैं और ऑनलाइन भी यह सूट आपको 2,000 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। आप इस सूट के साथ मोती वर्क वाली ज्वैलरी चुन सकती हैं। अगर आप हल्के रंग में कुछ पहनने की सोच रही हैं और भीड़ से अलग भी दिखना चाहती हैं तो आप इस तरह के 3 पीस सूट का चयन कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here