समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर चल रहा विवाद इन दिनों हर जगह खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस विवाद के बाद कई सेलेब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, जिसमें अब रैप सिंगर बादशाह भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में गायक को कुछ ऐसा करते देखा गया जिसके बाद उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल किया जाने लगा। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं।
राजा ने समय के लिए आवाज उठाई।
BADSHAH TALKING ABOUT SAMAY RAINA🗣️ pic.twitter.com/BQHB67d0Lf
— Premi (@HipHop_Premi) February 16, 2025
दरअसल, रैपर बादशाह ने हाल ही में एक शो के दौरान समय रैना के समर्थन में आवाज उठाई थी। एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने समय रैना के पक्ष में आवाज उठाई, लेकिन उनके जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए बादशाह
गुजरात के वडोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी में आयोजित लाइव कॉन्सर्ट में बादशाह ने अपने फैन्स से कहा, ‘फ्री टाइम रैना।’ उन्होंने यह बयान कॉन्सर्ट के अंत में दिया। हालांकि जब राजा ने ये शब्द कहे तो वहां मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने लिखा, ‘आप कह सकते थे, ‘मैं समय रैना के साथ हूं,’ लेकिन ऐसा कहना थोड़ा अतिशयोक्ति होगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या समय रैना जेल में हैं? यह बहुत बड़ा बयान है।
समय रैना ने सारे वीडियो डिलीट कर दिए
इस बीच, विवाद के बाद रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ शो के सभी एपिसोड हटा दिए हैं। इसे लेकर रैना ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘जो कुछ भी हो रहा है वो मेरे लिए बहुत ज्यादा हो गया है। मैंने अपने चैनल से सभी ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ वीडियो हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा मनोरंजन देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से पूरी हो सके।’
पुलिस ने कई एफआईआर और शिकायतों के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह मामला अब गहराता जा रहा है। हालांकि रणवीर अल्लाहबादिया ने इस मामले पर माफी भी मांग ली है, लेकिन हंगामा बढ़ता ही जा रहा है।