Home मनोरंजन फ्लैट में संदिग्ध हालत में पड़ी मिली Yogesh Mahajanकी लाश, आखिर कैसे हुई...

फ्लैट में संदिग्ध हालत में पड़ी मिली Yogesh Mahajanकी लाश, आखिर कैसे हुई TV के शुक्राचार्य की मौत ?

5
0

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – टीवी इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है। मशहूर एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है। कल यानी 19 जनवरी को योगेश महाजन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। योगेश महाजन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई एक्टर के निधन पर शोक जता रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।

कैसे हुई योगेश की मौत?
योगेश महाजन के निधन की बात करें तो कहा जा रहा है कि योगेश की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। योगेश महाजन की अचानक मौत पर फैंस और उनके चाहने वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन सच तो ये है कि योगेश महाजन अब हमारे बीच नहीं रहे। जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि एक्टर की मौत उनके फ्लैट में ही हुई है। इतना ही नहीं सुनने में ये भी आया है कि योगेश का फ्लैट सेट एरिया में ही है।

View this post on Instagram

A post shared by YOGESH MAHAJAN (@yogeshmahajan3)

शूट पर नहीं पहुंचे एक्टर
योगेश को शूटिंग के लिए जाना था, लेकिन जब वो तय समय पर शूट पर नहीं पहुंचे तो क्रू मेंबर्स उन्हें देखने पहुंच गए। इस दौरान जब क्रू ने उनके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि योगेश अपने फ्लैट में मृत पाए गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

.
क्या है मौत की वजह?
अगर योगेश की मौत की वजह की बात करें तो उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। आपको बता दें कि योगेश महाजन की मौत की खबर की पुष्टि उनकी को-स्टार आकांक्षा रावत ने की है। आकांक्षा रावत ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि वह बेहद कमाल के और जिंदादिल इंसान थे। हम एक साल से ज्यादा समय से साथ काम कर रहे थे और अभी हम सभी के लिए मुश्किल वक्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here