Home मनोरंजन बर्थडे पर प्यार की बारिश में भीगी अनुष्का शर्मा, फैंस को दिल...

बर्थडे पर प्यार की बारिश में भीगी अनुष्का शर्मा, फैंस को दिल से कहा शुक्रिया

3
0

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक अनुष्का शर्मा ने गुरुवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाया। उन्हें देश के कोने-कोने से बधाइयां मिलीं। फैंस की तरफ से मिले प्यार के लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उनके इस पोस्ट पर लोग अभी भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नाइट सूट में नजर आ रही हैं और मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर पोज दे रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन के दिन पर प्यार देने के लिए धन्यवाद।’

उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई हस्तियां भी कमेंट कर रही हैं और अभी भी जन्मदिन की बधाई दे रही हैं। एक्ट्रेस गुल पनाग ने कमेंट में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे।’ नेहा धूपिया ने लिखा- ‘खुशी… हमेशा।’

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे फेवरेट।’ सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल।’

अनुष्का के जन्मदिन पर उनके पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी उन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी लाइफ पार्टनर, सेफ प्लेस तुम मेरी सब कुछ हो। तुम हम सबको गाइड करती हो। हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो माई लव।’

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इटली में शादी की थी। शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अनुष्का शर्मा ने साल 2021 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है। इसके तीन साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। विराट-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का की झोली में बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ है। बायोपिक में एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं। प्रोसित रॉय के निर्देशन में तैयार स्पोर्ट्स ड्रामा का टीजर जनवरी 2022 में सामने आया था।

अनुष्का ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर टीजर शेयर कर लिखा, “यह वास्तव में एक खास फिल्म है क्योंकि यह एक जबरदस्त कहानी है।”

–आईएएनएस

पीके/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here