Home खेल बर्थडे स्पेशल: लग्जरी कारों और आलीशान घर के मालिक हैं Kapil Dev,...

बर्थडे स्पेशल: लग्जरी कारों और आलीशान घर के मालिक हैं Kapil Dev, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

6
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के महान खिलाड़ी और विश्व विजेता कप्तन कपिल देव आज अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिले देव का जन्म 6 जनवरी 1966 को हुआ था। कपिल देव की गिनती दुनिया के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर में होती है। उन्होंने 1983 में अपनी कप्तानी में भारत को विश्व कप जितवाया था।कपिल देव की कप्तानी में भारत ने जब विश्व कप जीता था तब टीम के खिलाड़ियों की प्रति मैच फीस महज 1500 रुपए हुआ करती थी। वहीं से अब तक कपिल देव ने अपनी करोड़ों की संपत्ति कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म, Team India का अब किस टीम से होगा सामना, देखें शेड्यूल

दिग्गज कपिल देव आलीशान घर और लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं।रिपोर्ट के मुताबिक कपिल देव की कुल नेटवर्थ 252 करोड़ रुपए है। कपिल देव सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से करते हैं। संन्यास लेने के बाद कपिल देव कमेंट्री के काम से भी सालों तक जुड़े रहे ।

तलाक की वजह से बुरी तरह टूट गए Yuzvendra Chahal, इस वायरल वीडियो से इंटरनेट पर फैली सनसनी

https://samacharnama.com/

कुछ समय के लिए वह टीम इंडिया के कोच पद पर भी रहे।एक अनुमान के मुताबिक कपिल देव विज्ञापनों से साल के तकरीबन 20 से 30 लाख रुपए कमाते हैं।इसके अलावा वह कमेंट्री, टीवी शो के अलावा अन्य तरीकों से साल के तकरीबन 12 करोड़ कमाते हैं।

Shan Masood और Babar Azam ने मचाया धमाल, पाकिस्तान के लिए स्थापित किया ये कीर्तिमान

https://samacharnama.com/

वह कई न्यूज चैनलों पर भी बैठते हैं और टीम इंडिया के प्रदर्शन को विशलेषण करते हुए नजर आते हैं। कपिल देव दिल्ली के सुंदर नगर में शानदार बंगला है। ये बंग्ला दिल्ली गोल्फ कोर्स के काफी करीब है। कपिल संन्यास के बाद गोल्फ भी शोक के लिए काफई खेला है।यही नहीं उनके पास मर्सिडीज सी220डी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज जीएलएस 350डी और पोर्श जैसी लग्जरी कारें हैं।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here