Home मनोरंजन ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकते हैं श्रीराम चंद्रा, दिलचस्प पर्सनालिटी...

‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकते हैं श्रीराम चंद्रा, दिलचस्प पर्सनालिटी से ‘तेलुगू सीजन’ के बन चुके हैं फाइनलिस्ट

7
0

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। सिंगर और एक्टर श्रीराम चंद्रा को लेकर खबर सामने आ रही है कि वह पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं।

शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि श्रीराम चंद्रा इस समय बिग बॉस (हिंदी) के मेकर्स से बात कर रहे हैं।

सूत्र ने कहा, ”श्रीराम चंद्रा ने ‘बिग बॉस तेलुगू’ में अपने सफर के दौरान काफी फैंस बनाए थे। अब ‘बिग बॉस’ की हिंदी टीम भी चाहती है कि उनकी वही दिलचस्प पर्सनालिटी इस शो में नजर आए। वह जमीन से जुड़े और समझदार इंसान माने जाते हैं। उनकी सहजता दर्शकों को काफी पसंद आती है।”

सूत्र के मुताबिक, ”श्रीराम चंद्रा उन सितारों में शामिल हैं जिनके नाम पर बिग बॉस मेकर्स विचार कर रहे हैं। मेकर्स इस बार ऐसे कंटेस्टेंट चाहते हैं जो पूरे भारत में फेमस हों और जिनका परफॉर्मेंस भी दमदार हो। अपने शांत स्वभाव और समझदारी से उन्होंने ‘बिग बॉस तेलुगू सीजन 5’ में शानदार गेम खेला। वह फिनाले तक पहुंचे थे और लोगों ने उनकी काफी तारीफ की थी।”

श्रीराम चंद्रा ने ‘इंडियन आइडल सीजन 5’ जीता था। इसके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ में भी नजर आए थे।

एक सूत्र ने खुलासा किया कि ‘बिग बॉस 19’ में राम कपूर, मुनमुन दत्ता और डिजिटल स्टार मिस्टर फैजू जैसे फेमस चेहरे नजर आ सकते हैं। अगर श्रीराम चंद्रा इस सीजन में शामिल होते हैं, तो यह शो के लिए एक बड़ी बात होगी और इसे एक अलग एंट्री मानी जाएगी।

खबरों के मुताबिक, मेकर्स, टीवी, बॉलीवुड और सोशल मीडिया की कई जानी-मानी हस्तियों से बात कर रहे हैं। इस बार जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें धीरज धूपर, अनीता हसनंदानी, आशीष विद्यार्थी, अपूर्वा मुखिजा, गौरव तनेजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ और राज कुंद्रा शामिल हैं।

‘बिग बॉस 19’ इस बार अगस्त 2025 के अंत में शुरू होने वाला है। इस सीजन में करीब 15 कंटेस्टेंट्स की शुरुआत में एंट्री होगी। इसके बाद शो के बीच में 3 से 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी आएंगे।

–आईएएनएस

पीके/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here