Home मनोरंजन बिग बॉस 19 में पहला कैप्टन चुनने की छिड़ी जंग, फरहाना की...

बिग बॉस 19 में पहला कैप्टन चुनने की छिड़ी जंग, फरहाना की धमाकेदार वापसी से बदला घर का माहौल

1
0

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स के बीच हंगामा और नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के दूसरे हफ़्ते में किसी के बीच गहरी दोस्ती तो किसी के बीच गहरी दुश्मनी देखने को मिली। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर घरवालों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी टास्क देखने को मिल रहा है। साथ ही घर के नए कैप्टन का नाम भी सामने आ गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस टास्क को जीतकर घर का नया कैप्टन कौन बना है?

कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी की जंग

बिग बॉस 19 के मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया है। इस टास्क में घर में एक ड्रीम मशीन रखी गई है। कंटेस्टेंट्स को लाइन में लगकर एक साथ इस ड्रीम मशीन तक दौड़ना है और कैप्टन बनने का अपना सपना पूरा करना है। जो भी सदस्य इस टास्क में आखिर तक टिकेगा, वही घर का नया कैप्टन बनेगा। वहीं, प्रोमो में इस टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच झगड़ा भी देखने को मिला है।

कौन बना कैप्टन?

बिग बॉस 19 के फैन पेज ‘बीबी तक’ के मुताबिक, यह टास्क बसीर अली ने जीत लिया है और वह घर के नए कैप्टन बन गए हैं। हालाँकि, आने वाले एपिसोड में दर्शकों को यही देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें कि कुनिका सदानंद घर की पहली कैप्टन बनी थीं, लेकिन वह घर में अपनी कप्तानी बरकरार रखने में नाकाम साबित हुईं। इस वजह से उन्हें अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी। असेंबली रूम में घरवालों ने आपसी सहमति से कुनिका की इम्युनिटी पावर भी छीनकर अशनूर कौर को दे दी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बसीर अली कप्तानी संभाल पाते हैं या नहीं।

कौन हैं नॉमिनेट?

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए पाँच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इनमें आवेज दरबार, अमल मलिक, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी के नाम शामिल हैं। पिछले हफ़्ते घर में कोई एलिमिनेशन देखने को नहीं मिला। वहीं, इस हफ़्ते भी इन्हीं पाँच सदस्यों में से किसी एक के बेघर होने की उम्मीद है। वीकेंड का वार में भी ‘कौन घर से बेघर होता है’ से पर्दा उठ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here