Home मनोरंजन ‘बिग बॉस 19’ में पहले ही दिन Kunickaa Sadanand ने किसी बोलती...

‘बिग बॉस 19’ में पहले ही दिन Kunickaa Sadanand ने किसी बोलती की बंद? जानें पूरा मामला

1
0

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में है। बीती रात हुए ग्रैंड प्रीमियर में 16 कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली। कंटेस्टेंट्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद भी शामिल हो गईं। घर में आने के बाद पहले दिन कुनिका काफी एक्टिव रहीं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी की बोलती बंद करती नजर आ रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

नया प्रोमो हुआ वायरल

बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें कंटेस्टेंट्स बेड पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल इस बार कंटेस्टेंट्स 16 हैं लेकिन घर में सिर्फ 15 ही बुरे हैं। प्रोमो में बिग बॉस कहते नजर आ रहे हैं कि कंटेस्टेंट्स को आपस में सहमत होकर उस एक सदस्य का नाम बताना है जो घर में रहने लायक नहीं है। इस पर मृदुल तिवारी लीडर बनते हैं और सभी घरवालों के नाम पूछते हैं।

कुनिका क्यों हैं नाराज?

मृदुल का व्यवहार देखकर कुनिका उन पर गुस्सा हो जाती हैं। वहीं, कुनिका झुंझलाहट में मृदुल से कहती हैं कि हीरो मत बनो, नाम तो बता दो। यहाँ कोई नेता नहीं है। सोशल मीडिया पर लोगों को कुनिका की यह भविष्यवाणी पसंद आ रही है। वे इस प्रोमो के नीचे कमेंट सेक्शन में कुनिका की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। साथ ही, कुनिका ने यह भी साबित कर दिया है कि वह गेम खेलने आई हैं और घर में सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी।

इन फिल्मों और सीरियल्स से बनाई पहचान

बता दें कि कुनिका ने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो कुनिका ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘कोयला’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही कुनिका ने ‘स्वाभिमान’, ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’, ‘जुनून’ और ‘स्पर्श’ जैसे सीरियल्स में काम करके टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। अब कुनिका ने पहली बार किसी रियलिटी शो में एंट्री की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here