Home मनोरंजन बिग बॉस 19 में सीक्रेट रूम से घर में घुसेगा शहनाज का...

बिग बॉस 19 में सीक्रेट रूम से घर में घुसेगा शहनाज का भाई शहबाज, सुनने को मिलेंगे SidNaaz के किस्से ?

4
0

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियाँ बटोर रहा है। दो हफ़्तों में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े से लेकर दोस्ती तक सब कुछ देखने को मिला। साथ ही, कुछ दोस्तों के बीच दुश्मनी तो कुछ दुश्मनों के बीच दोस्ती भी देखने को मिली। वीकेंड का वार एक बार फिर देखने को मिलेगा। शहबाज़ बदेशा घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रहे हैं। जिससे बिग बॉस के घर में और भी ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

बिग बॉस में शहबाज़ बदेशा की एंट्री?

BiggBossIndiaTalk के मुताबिक, ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज़ बदेशा की बिग बॉस में एंट्री हो चुकी है। दर्शक आज यानी वीकेंड का वार में ये देखने वाले हैं। हालाँकि, अभी तक बिग बॉस के मेकर्स ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

वोटिंग में शहबाज हार गए

शहबाज बदेशा के घर में आने से बाकी कंटेस्टेंट्स का खेल बदल जाएगा। आपको बता दें कि शहबाज और शो के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी के बीच घर में एंट्री को लेकर दर्शकों के बीच वोटिंग हुई थी। मृदुल ने वोटिंग जीतकर घर में एंट्री ली। वहीं, प्रीमियर वाले दिन शहबाज भी मृदुल के साथ मंच पर नजर आए, जिसके बाद सलमान खान ने घोषणा की कि जनता ने मृदुल को ज़्यादा वोट देकर बिग बॉस के घर में एंट्री के लिए चुना है। इसके बाद शहबाज बदेशा को मंच से ही वापस भेज दिया गया।

शो में अब कौन है?

आपको बता दें कि इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट्स कैद हैं। इनमें गौरव खन्ना, अमल मलिक, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अवेज दरबार, प्रणीत मोरे, नगमा मिराजकर, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, फरहाना भट्ट और नतालिया जानोसजेक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here