Home मनोरंजन ‘बींदणी’ में मेरा किरदार बाहर से सख्त और अंदर से नर्म दिल...

‘बींदणी’ में मेरा किरदार बाहर से सख्त और अंदर से नर्म दिल वाला है : आकाश जग्गा

5
0

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। आगामी टीवी शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी : बींदणी’ में एक्टर आकाश जग्गा शामिल हो गए हैं। इसकी घोषणा शो के मेकर्स ने की। वह सीरियल में लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। वह ‘कुंदन’ नाम के लड़के का किरदार निभाएंगे, जो अंदर से बहुत भावुक है, लेकिन बाहर से सख्त दिखाई देता है।

शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया। वीडियो में राजस्थान की पंचायत दिखाई गई है। इस पंचायत में घेवर नाम की एक लड़की खड़ी है, जिसे पारिवारिक कर्ज को चुकाने के लिए पुरानी परंपरा में जबरन शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। वह इस गलत परंपरा को अपनाने से बचना चाहती है। इस दौरान कुंदन आता है और सबके सामने घोषणा करता है कि घेवर उसकी बींदणी यानी पत्नी है और उसे वहां से ले जाता है।

इसके बाद कहानी में क्या होता है, वही शो को और भी दिलचस्प बनाता है।

‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी : बींदणी’ एक महिला के अपने अस्तित्व को खोजने और साहस के साथ संघर्ष करने की कहानी है।

शो का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए आकाश जग्गा ने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे सन नियो चैनल के शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में लीड रोल मिला है। कुंदन का किरदार बहुत ही गहराई वाला है, उसमें कई भावनात्मक परतें हैं। मुझे यकीन है कि जिस तरह मैं इस किरदार से जुड़ाव महसूस करता हूं, उसी तरह दर्शक भी इससे जुड़ेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “जब लेखक और प्रोड्यूसर रघुवीर शेखावत सर ने मुझसे कहा, ‘तुम्हें इस रोल को निभाने में मजा आएगा, इसमें बहुत कुछ करने को है,’ उनकी ये बात मेरे दिल को छू गई। कुंदन एक भावुक इंसान है। उसके अतीत में जो भी कुछ हुआ, उसका प्रभाव उसके स्वभाव में दिखाई देता है।”

उन्होंने बताया कि वह राजस्थान में पैदा हुए और वहीं पले-बढ़े हैं, इसलिए यह कहानी उन्हें अपनी खुद की कहानी जैसी लगती है।

जग्गा ने कहा, “राजस्थान पर आधारित कई शो आ चुके हैं, लेकिन ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ बाकी सबसे अलग है, क्योंकि इसमें क्या होगा, ये पहले से अंदाजा लगाना मुश्किल है।”

उन्होंने बताया कि शुरू से ही कहानी में इतने ट्विस्ट और टर्न्स हैं कि दर्शक शो से बंधे रहेंगे। हर किरदार अलग और खास है, और हर एक की अपनी कहानी है। इसकी गहराई ही इस शो को खास बनाती है।

‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ जल्दी ही सन नियो चैनल पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here