Home खेल बीबीएल: लियाम स्कॉट का अर्धशतक, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने खोला जीत का खाता

बीबीएल: लियाम स्कॉट का अर्धशतक, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने खोला जीत का खाता

1
0

सिडनी, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) 2026 में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस सीजन जीत का खाता खोला है। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए।

इस टीम की शुरुआत खराब रही। सिक्सर्स ने 44 के स्कोर तक बाबर आजम (9) और डेनियल ह्यूज (11) के विकेट गंवा दिए थे।

यहां से जोश फिलिप ने कप्तान मोइसेस हेनरिक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की। हेनरिक्स ने 20 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जबकि फिलिप ने 28 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इनके अलावा, जैक एडवर्ड्स ने 32 रन बनाए।

विपक्षी टीम की तरफ से ल्यूक वुड ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि जेमी ओवरटन और लॉयड पोप ने 2-2 विकेट निकाले।

इसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 19.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और क्रिस लिन ने 2.3 ओवरों में 27 रन की साझेदारी की। लिन 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शॉर्ट ने 11 गेंदों में 15 रन की पारी खेली।

यह टीम 34 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से लियाम स्कॉट ने मोर्चा संभाला। इस खिलाड़ी ने जेसन सांघा, एलेक्स रॉस और जेमी ओवरटन के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 117 के स्कोर तक पहुंचाया।

लियाम स्कॉट 32 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जेमी ओवरटन ने 30 रन की पारी खेली। ल्यूक वुड 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

विपक्षी टीम से जैक एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, मिचेल पेरी, बेन द्वारशुइस, हेडन केर, जफर चौहान और जोएल डेविस ने एक-एक विकेट हासिल किया।

–आईएएनएस

आरएसजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here