Home मनोरंजन बॉक्‍स ऑफिस प्रेडिक्‍शन: ‘भूल चूक माफ’ और ‘केसरी वीर’ की बेहद धीमी...

बॉक्‍स ऑफिस प्रेडिक्‍शन: ‘भूल चूक माफ’ और ‘केसरी वीर’ की बेहद धीमी शुरुआत, ‘कंपकंपी’ तो पहले से ही कांप रही

17
0

शुक्रवार यानी 24 मई को कई फिल्में एक साथ बड़े पर्दे पर पहुंचीं। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बड़े पर्दे पर आ ही गई। इसके अलावा सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की ‘केसरी वीर’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि किस फिल्म ने पहले दिन ज्यादा कमाई की और किसने सबसे ज्यादा दर्शक बटोरे। तो चलिए बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारी?

इस हफ्ते यानी 24 मई को कई फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी। इनमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चुक माफ’, सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर कॉमेडी ‘कम्पाकंपी’ भी शामिल है। अब सवाल यह है कि इनमें से किस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया?

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारी?

इस हफ्ते यानी 24 मई को कई फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी। इनमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चुक माफ’, सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर कॉमेडी ‘कम्पाकंपी’ भी शामिल है। अब सवाल यह है कि इनमें से किस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया?

‘भूल चुक माफ’ का ओपनिंग डे कलेक्शन

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चुक माफ’ सिनेमाघरों में आने से पहले काफी विवादों में रही है। पहले यह 9 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते मेकर्स ने इसे ओटीटी पर लाने का सोचा। बाद में फिल्म कानूनी अड़चनों में उलझ गई और अंततः 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकी। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन करीब 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की।

‘केसरी वीर’ का पहले दिन का कलेक्शन

भूल चूक माफ' या 'केसरी वीर'... बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने मारी बाजी? एक  ने कमाए करोड़ों, तो दूसरी लाखों में सिमटी

सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’ एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा है। फिल्म की कहानी 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले और वीर योद्धाओं की बहादुरी पर आधारित है। इस फिल्म के साथ सूरज पंचोली 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। साथ ही विवेक ओबेरॉय भी फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया।

‘कंपकंपी’ का पहले दिन का कलेक्शन

KAPKAPIII Official trailer : Release update | Shreyas talpade, Tusshar  Kapoor, kapkapi trailer

अब बात तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ की। फिल्म में डर और हंसी का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म का प्रचार-प्रसार भी काफी कम हुआ, जिसके कारण दर्शकों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी। सैकनीलक के अनुसार इस फिल्म ने भी पहले दिन करीब 25 लाख रुपए की कमाई की।

टोटल कंक्लुजन

बॉक्‍स ऑफिस प्रेडिक्‍शन: 'भूल चूक माफ' और 'केसरी वीर' की बेहद धीमी शुरुआत,  'कंपकंपी' तो पहले से ही कांप रही - bhool chuk maaf kesari veer kapkapiii box  office day 1 prediction

अंत में अगर तीनों फिल्मों की बात करें तो राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने बाकी दोनों फिल्मों से बेहतर शुरुआत की है। हालांकि इसकी कमाई भी औसत ही मानी जा रही है, लेकिन फिर भी यह पहले दिन दर्शकों को कुछ हद तक सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही। दूसरी ओर, ‘केसरी वीर’ और ‘कंपकंपी’ की ओपनिंग बेहद कमजोर रही। अब देखना होगा कि वीकेंड पर इन फिल्मों की कमाई में कोई सुधार होता है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here