Home मनोरंजन बॉलीवुड एक्टर राघव तिवारी पर तेज धार वाले हथियार से हमला

बॉलीवुड एक्टर राघव तिवारी पर तेज धार वाले हथियार से हमला

7
0

मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड फिल्मों, वेब सीरीज और क्राइम पेट्रोल जैसे शो में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर राघव तिवारी पर शन‍िवार को मुंबई के वर्सोवा में तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया। इस हमले में राघव घायल हो गए। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आरोपी मोहम्मद जैद परवेझ शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एक्टर राघव तिवारी ने बताया कि वह घटना के समय अपने दोस्त के साथ शॉपिंग कर घर लौट रहे थे। सड़क पार करते वक्त उनकी एक बाइक से टक्कर हो गई। राघव ने बताया कि गलती उनकी थी, इसलिए उन्होंने तुरंत माफी मांगी और आगे बढ़ने लगे। लेकिन आरोपी बाइक सवार ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। जब राघव ने इसका कारण पूछा, तो आरोपी बाइक से उतरकर गुस्से में उन पर दो बार चाकू से हमला किया। राघव किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे। इसके बाद आरोपी ने उन्हें लात मारी, जिससे वह गिर पड़े।

राघव ने बताया कि आरोपी ने बाइक की डिग्गी से शराब की बोतल और लोहे की रॉड निकाली। बचाव के लिए राघव ने सड़क पर पड़ी लकड़ी उठाई और आरोपी के हाथ पर वार किया, जिससे बोतल नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी ने लोहे की रॉड से राघव के सिर पर दो बार हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। राघव के दोस्तों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज हुआ। इलाज के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

राघव ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आरोपी अब भी गिरफ्तारी से बचा हुआ है और खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी उनकी बिल्डिंग के नीचे दिखाई देता है। राघव ने चिंता जताई कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस पर होगी।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here