मोबाइल न्यूज़ डेस्क,आइकू को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी नई ‘ज़ेड 10’ सीरीज पर काम कर रही है जिसे इसी साल की दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा। इस सीरीज के तहत iQOO Z10x, Z10, Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं अब इन्हीं में से एक आइकू ज़ेड10 टर्बो प्रो को लेकर जानकारी समाने आई है यह मोबाइल फोन 7,500mAh battery के साथ लॉन्च हो सकता है।
iQOO Z10 Turbo series की डिटेल्स
अपकमिंग आइकू स्मार्टफोन को लेकर कहा गया है कि ब्रांड के ज़ेड10 टर्बो को 3.25GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने मीडियाटेक Dimensity 8400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आइकू ज़ेड10 टर्बो प्रो को क्वालकॉम के Snapdragon 8s Elite चिपसेट के साथ बाजार में लाया जा सकता है।इस स्मार्टफोन सीरीज की बैटरी डिटेल्स भी सामने आई है। लीक में अनुमान जताया गया है कि iQOO Z10 Turbo 5जी फोन को 7,000mAh बैटरी के साथ मार्केट में लाया जा सकता है। वहीं इसे चार्ज करने के लिए मोबाइल में 120W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।iQOO Z10 Turbo Pro 5G फोन को लेकर लीक में कहा गया है कि कंपनी इसे तगड़ी 7,500mAh बैटरी से लैस कर बाजार में लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि अभी तक कोई भी आइकू मोबाइल इतनी बड़ी बैटरी के साथ नहीं आया है। वहीं ज़ेड10 टर्बो प्रो में चार्जिंग के लिए 90W फास्ट चार्जिंग दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।
बड़ी बैटरी वाला आइकू फोन
कुछ ही दिनों पहले आइकू ने चीन में iQOO Z9 Turbo Endurance Edition स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह ब्रांड का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है जिसमें शक्तिशाली 6,400mAh Battery दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80W Flash चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं साथ ही यह फोन 7.5W Reverse flash charging भी सपोर्ट करता है। इसकी अन्य स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
स्क्रीन : आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह ओएलईडी टीसीएल सी8 पैनल वाली स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़-144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट के साथ ही 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर : iQOO Z9 Turbo Endurance Edition एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजन ओएस 4 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0Ghz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 735 GPU मौजूद है।
मैमोरी : चाइना मार्केट में यह नया आइकू ज़ेड9 टर्बो स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ 256जीबी तथा 512जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह आइकू फोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9 Turbo Endurance Edition में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LYT600 सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक पर काम करता है। इसके साथ ही रियर सेटअप में 8 मेगापिक्सल Ultrawide लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह आइकू स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9 फ्रंट सेंसर सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स : आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ लाया गया है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। इस मोबाइल में WiFi 6 और Bluetooth 5.4 के साथ NFC सपोर्ट भी मिलता है। वहीं फोन में मौजूद इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर इसके फायदे बढ़ाते हैं।