Home व्यापार भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स उछले

भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स उछले

1
0

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। बाजार के करीब सभी मुख्य सूचकांकों में खरीदारी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 294.85 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 80,796.84 और निफ्टी 114.45 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 24,461.15 पर था।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 970 अंक या 1.81 प्रतिशत बढ़कर 54,675.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 168 अंक या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 16,609 पर बंद हुआ।

ऑटो शेयरों ने आज बाजार को लीड किया। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.85 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी, मेटल, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा और मीडिया सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। केवल निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए हैं।

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में शानदार तेजी देखी गई और 11 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया। अदाणी ग्रीन 7.15 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स 6.27 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज 7.44 प्रतिशत की बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, इटरनल (जोमैटो), पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, टाइटन, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज में टेक्निकल एनालिस्ट, वत्सल भुव ने कहा कि निफ्टी 24,200 से लेकर 25,500 की रेंज में कारोबार कर रहा है। 24,200 से लेकर 24,250 एक मजबूत सपोर्ट है। वहीं, रुकावट का स्तर का 24,500 से लेकर 24,550 के बीच में है। अगर निफ्टी 24,550 के ऊपर बंद होता है तो 25,000 के स्तर भी देखने को मिल सकता है।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार 12वें सत्र में 2 मई को शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने 2,769 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 3,290 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

–आईएएनएस

एबीएस/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here