Home खेल भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले सामने आई बुरी ख़बर, ये दिग्गज खिलाड़ी...

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले सामने आई बुरी ख़बर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

14
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बुरी ख़बर आई है। दरअसल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग गया और घातक गेंदबाज बाहर हो गया है। इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज मार्क वुड 4 महीने के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूप से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 13 मार्च को ही इस बात की जानकारी दी है।

IPL 2025 के लिए RCB का आयोजित हुआ पहला प्रैक्टिस सेशन, विराट नहीं आए नजर, देखें वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक मार्क वुड का बाएं घुटने का लिगामेंट डैमेज हो गया है। स्कैन और सर्जरी के बाद बोर्ड को इसके बारे में पता चला जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से आराम देने का फैसला किया है। अब उनका ऑपरेशन किया जाएगा। मार्क वुड की चोट को लेकर बोर्ड ने बताया कि वो करीब एक साल से इस इंजरी से जूझ रहे हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें ज्यादा दिक्कत हुई।

क्या IPL के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे? जल्द पिता बनने वाले हैं केएल राहुल

https://samacharnama.com/

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने बाएं घुटने की अकड़न की शिकायत की थी। इसके बाद अगले मैच में उन्हें आराम दे दिया गया था। अब जांच के बाद उनकी इंजरी का पूरी तरह पता चला है। इंजरी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अगले 4 महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने के लिए कहा गया है।

Champions Trophy के बाद इस टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

https://samacharnama.com/

भारत के खिलाफ सीरीज को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है क्योंकि मार्क वुड तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 20 जून से 4 अगस्त के बीच खेली जाएगी। 5 मैचों की सीरीज में अब तीन महीने का ही समय है। दूसरी ओर वुड को 4 महीने के लिए बाहर होना पड़ा है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here