टेक दिग्गज Apple ने भारत में 2025 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में अब तक की सबसे अधिक शिपमेंट दर्ज करते हुए 29% की वार्षिक वृद्धि हासिल की है। यह जानकारी काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है। वैल्यू के लिहाज से भी Apple ने बाजार में अपना प्रभुत्व कायम रखा है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत का स्मार्टफोन बाजार अब सस्टेनेबल और स्ट्रक्चर्ड ग्रोथ की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। ब्रांड्स ने हाई इन्वेंट्री लेवल से निपटने के लिए एक्स्ट्रा स्टॉक क्लियर करने पर फोकस किया ताकि साल के बाकी हिस्से के लिए एक स्थिर आधार तैयार किया जा सके।
सीनियर एनालिस्ट प्राचिर सिंह ने बताया, “इन्वेंट्री एडजस्टमेंट के बावजूद, अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट (₹45,000 से ऊपर) में डिमांड मजबूत रही, जिससे इस कैटेगरी में 15% की सालाना वृद्धि दर्ज हुई। पोस्ट-कोविड औसत बिक्री मूल्य (ASP) में भी 11% की CAGR वृद्धि हुई है, जो कस्टमर के प्रीमियम डिवाइस की ओर शिफ्ट को दिखाता है।”
रिपोर्ट में बताया गया कि इस बदलाव को आसान फाइनेंसिंग ऑप्शंस और ग्राहकों की बढ़ती खरीद क्षमता ने और मजबूत किया, जिससे हाई-एंड डिवाइस ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
शोध विश्लेषक शुभम सिंह ने बताया, “Q1 2025 में Vivo ने 9% वार्षिक वृद्धि के साथ लगातार तीसरी तिमाही में मार्केट लीडरशिप कायम रखी। वहीं, Apple ने अपने अब तक के सबसे ऊंचे तिमाही वॉल्यूम के साथ भारत में प्रीमियम सेगमेंट में दबदबा बढ़ाया।”
Oppo ने A3 और K-सीरीज की दमदार परफॉर्मेंस के चलते तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं, Nothing ब्रांड ने 3A सीरीज की सफलता के दम पर 156% सालाना ग्रोथ दर्ज की और लगातार पांचवीं तिमाही में भारत का सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन ब्रांड बना रहा।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन बाजार को इस साल सकारात्मक आर्थिक संकेतकों और मेक इन इंडिया पहल के तहत वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग इंटरेस्ट से अतिरिक्त मजबूती मिलती रहेगी।