Home खेल भारत से पहले पाकिस्तान के इस मैच पर होगी फैंस की नजर,...

भारत से पहले पाकिस्तान के इस मैच पर होगी फैंस की नजर, नोट कर लीजिए मुकाबले का टाइमिंग

16
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट के लिहाज से आज यानि शनिवार 25 जनवरी का दिन बेहद खास रहने वाला है। दरअसल भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर उतरने वाली हैं।भारतीय टीम आज शाम को 7 बजे से इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच खेलेंगी।वहीं इससे पहले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा।वैसे हम यहां पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट मैच की जानकारी ही आपको दे रहे हैं।

भारत vs इंग्लैंड के बीच होगी दूसरे T20I में टक्कर, सुबह-सुबह चेन्नई से आई ताजा पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। वहीं मैच में टॉस इससे आधे घंटे पहले हो जाएगा।पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का प्रसारण भारत में टीवी पर नहीं किया जा रहा है। लेकिन दोनों टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत को आप फैनकोड और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

Republic Day 2025 से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान के मैच, कब-कहां होगी टीमों के बीच जंग

https://samacharnama.com/

दूसरे टेस्ट मैच के तहत पाकिस्तान की कप्तानी शान मसूद के हाथों में रहने वाली है, जबकि वेस्टइंडीज का नेतृत्व क्रैग ब्रेथवेट करते हुए नजर आएंगे। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के पिछले पांच मैच के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा मजबूत दिख रहा है। पाकिस्तान की टीम को चार मैचों में, जबकि वेस्टइंडीज को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है।

Republic Day से पहले टीम इंडिया खेलेगी मैच, अंग्रेजों से करेगी दुगना लगान वसूल

https://samacharnama.com/

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने स्पिनर्स के दम पर विशाल जीत दर्ज की थी।पाकिस्तान अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, वहीं विरोधी टीम वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगा।पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच भी एक रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद की जा रही है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here