Home खेल भारत vs न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, फाइनल मैच को लेकर सोशल मीडिया...

भारत vs न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, फाइनल मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

11
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच अब से कुछ देर बाद खेला जाएगा। दुबई में खेले जाने वाले इस मैच के तहत टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है क्योंकि पिछले सप्ताह भारत ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों स मात दी थी। हालांकि दोनों टीमें दमदार प्रदर्शन करके फाइनल में पहुंची हैं।

बता दें कि टूर्नामेंट के इतिहास में यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें खिताबी मैच के तहत आमने-सामने हैं। इससे पहले 2000 में हुए फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में 5 वीं बार फाइनल में पहुंची है। भारत ने आखिरी बार 12 साल पहले यानि साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

https://samacharnama.com/

भारतीय टीम आज सातवां आईसीसी खिताब जीतने की कोशिश करेगी । इससे पहले भारत ने दो बार वनडे विश्व कप 1983 और 2011 में, दो बार टी 20 विश्व कप 2007 और 2024 में, साथ ही दो बार चैंपियंस ट्रॉफी 2002 और 2013 में जीती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने पिछले साल टी 20 विश्व कप जीता है।

https://samacharnama.com/

लेकिन इससे पहले 2023 के वनडे विश्व कप फाइनल में रोहित की कप्तानी में भारत को हार मिली थी। टीम इंडिया के सामने अब खिताब जीतने की चुनौती रहने वाली है क्योंकि न्यूजीलैंड को भी कम आंकने की गलती नहीं की जा सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के इस महामुकाबले को लेकर फैंस के बीच भी जमकर उत्साह है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here