बिज़नस न्यूज़ डेस्क,घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (27 जनवरी) को गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. निफ्टी 23,000 के नीचे फिसलता दिखा. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 161 अंक गिरकर 22,930 के आसपास चल रहा था. सेंसेक्स 550 अंकों की गिरावट के साथ 75,639 के लेवल पर चल रहा था. बैंक निफ्टी में 460 अंकों के करीब गिरावट दिखी और इंडेक्स 47,910 के आसपास था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट थी. रियल्टी को छोड़ दें लगभग सभी ही सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट पर थे. लेकिन आईटी और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान दिखा.
निफ्टी पर ओपनिंग के साथ Britannia और Dr Reddy’s तेजी पर थे. इसके बाद HUL, ICICI Bank, Asian Paint भी बढ़त पर आए. बाकी BEL, Shriram Finance, JSW Steel, IndusInd Bank, Tata Motors में गिरावट थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में महज 5 शेयर हरे निशान में थे, जिसमें वही FMCG Stocks और ICICI Bank, Asian Paint जैसे स्टॉक्स थे.सुबह गिफ्ट निफ्टी में 171 अंकों की गिरावट आई थी और ये 22,942 के आसपास चल रहा था. प्री-ओपनिंग में निफ्टी के 23,000 के नीचे खुलने के संकेत मिल रहे थे. अमेरिकी वायदा बाजार भी गिरावट पर थे. नैस्डैक फ्यूचर्स डेढ़ पर्सेंट गिरकर ट्रेड कर रहा था. इसके पहले शुक्रवार को 4 दिनों की तेजी के बाद अमेरिकी बाजारों में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली थी. छोटे दायरे में कारोबार के बीच डाओ करीब डेढ़ सौ अंक गिरा तो नैस्डैक 100 अंक कमजोर हुआ. S&P 500 लगातार तीसरे दिन लाइफ हाई छूकर मामूली गिरावट पर बंद हुआ था. सुबह निक्केई में हल्की बढ़त दिखी थी.
कमोडिटी बाजार अपडेट
घरेलू बाजार में सोने का भाव पहली बार 80300 रुपए के ऊपर पहुंचा था तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2800 डॉलर के पास थी. चांदी एक परसेंट चढ़कर 31 डॉलर के करीब थी. कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 77 डॉलर के नीचे आ गया था. डॉलर इंडेक्स लगातार दूसरे दिन नरमी के साथ डेढ़ महीने के निचले स्तर पर 107 के पास था.
Q3 Result Updates
ICICI Bank और Bank of India ने अच्छे नतीजे पेश किए थे. Yes Bank मिला-जुला रहा तो IDFC First Bank के नतीजे कमजोर रहे. JSW Steel के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. NTPC, Torrent Pharma और CDSL का कमजोर प्रदर्शन दिखा. Indigo, Lodha, JK Cement के नतीजे दमदार रहे तो Godrej Consumer, DLF, Balkrishna के नतीजे मिले-जुले थे. आज बाजार बंद होने के बाद निफ्टी में Coal India और Tata Steel के नतीजे जारी होंगे. F&O में IOC, IGL, Federal Bank, Canara Bank, Union Bank, Piramal और ACC समेत 9 नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
डाओ 140 अंक, नैस्डैक 99 अंक गिरा
क्रूड $77 के नीचे, MCX सोना रिकॉर्ड स्तर पर
डॉलर इंडेक्स डेढ़ महीने के निचले स्तर पर 107 के पास
JSW Steel, ICICI Bank, Indigo के अच्छे नतीजे
CDSL, IDFC First Bank के कमजोर नतीजे
निफ्टी में Coal India, Tata Steel समेत वायदा के 9 नतीजे आएंगे