Home मनोरंजन मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी करियर जर्नी

मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी करियर जर्नी

4
0

मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)। एक्ट्रेस और प्रेजेंटर मंदिरा बेदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने करियर की झलक दिखाई।

अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके करियर की पूरी यात्रा दिखाई गई है। पोस्ट में उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कैप्शन में लिखा कि कई भूमिकाएं। एक यात्रा।

मंदिरा आगे लिखती हैं कि बहुत सारे किरदार, लेकिन एक ही सफर। कभी टीवी की चमक, तो कभी जमी हुई सड़कों का सन्नाटा। कभी दिल टूटा, तो कभी खुद को संभाला। हर बार जल्दी वापसी नहीं होती। मैंने वक्त लिया। खुद को धीरे-धीरे जोड़ा। अब भी सीख रही हूं। अब भी खुद को बना रही हूं। अब भी कोमल हूं। अब भी अधूरी हूं, लेकिन चल रही हूं।

मंदिरा बेदी ने अपने करियर की शुरुआत में वर्ष 1994 में दूरदर्शन के शो ‘शांति’ में मुख्य भूमिका निभाकर पहचान बनाई। इस शो से मंदिरा बेदी घर-घर में ‘शांति’ के नाम से ही जानी जाने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने औरत, घर जमाई, दुश्मन, साराभाई वर्सेज साराभाई और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में भी काम किया।

2003 क्रिकेट विश्व कप में प्रस्तोता के रूप में उन्होंने खास पहचान बनाई। उन्होंने 2003 और 2007 के विश्व कप, 2004 और 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग को भी होस्ट किया।

मंदिरा ने 14 फरवरी 1999 को फिल्ममेकर राज कौशल के साथ सात फेरे लिए। वह पेशे से डायरेक्टर थे। 2011 में कपल ने अपने बेटे वीर का स्वागत किया और 2020 में बेटी तारा को गोद लिया। 2021 में राज का 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।

मंदिरा के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो ऐसे कई फोटोज मिलेंगे, जिनमें वह जिम में वर्कआउट करती नजर आती हैं। मंदिरा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रेलवे मेन’ और मिनी टीवी शो दिव्या तुस्नियल शो में देखा गया था।

–आईएएनएस

एनएस/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here