Home मनोरंजन मां हीरू के जन्मदिन पर करण जौहर ने लिखा भावुक नोट, बोले...

मां हीरू के जन्मदिन पर करण जौहर ने लिखा भावुक नोट, बोले – ‘आप मेरी दुनिया हैं’

6
0

मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। निर्माता-निर्देशक करण जौहर मंगलवार को अपनी मां हीरू जौहर के 82वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मां को बधाई दी। उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा, जिसमें करण ने उन्हें अपनी “दुनिया” बताया।

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर यंग एज की है, जिसमें वह मां से गले मिलते नजर आए। दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर बचपन की है, जिसमें वह मां की गोद में फोटो क्लिक कराते नजर आए। मजाकिया अंदाज में करण जौहर ने बताया कि उनकी मां किस तरह से उन्हें शांत करती हैं, उन्हें आगे बढ़ाती हैं और गलती होने पर डांटती हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी मां आज 82 साल की हो गई हैं… मेरे दिल में यूनिवर्स के प्रति आभार है कि मुझे उनके घर जन्म लेने और उनका बेटा होने का सौभाग्य मिला। वह मुझे हर रोज यह एहसास कराती हैं कि जमीन से जुड़कर रहना चाहिए। वह मुझे गलतियों के लिए डांटती भी हैं, जैसे तुमने क्या पहन रखा है, तुम हमेशा फोन पर लगे रहते हो, करण। वह मेरी दुनिया, मेरी गैलेक्सी और मेरे जीवन की सबसे बड़ी स्टोरी भी हैं। आई लव यू मां।”

बता दें कि अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा भी हैं।

फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ के लिए जाने जाते हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी का निर्माण करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने किया है।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here