Home व्यापार मार्केट आउटलुक: थोक महंगाई दर, फेड और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय...

मार्केट आउटलुक: थोक महंगाई दर, फेड और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा शेयर बाजार का रुख

4
0

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होना वाला है। भारत में थोक महंगाई दर, एफआईआई की गतिविधि और अमेरिका में फेड द्वारा ब्याज दरों पर निर्णय एवं अन्य वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी।

बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए मिला-जुला रहा। शेयर बाजार ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। हालांकि, मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।

पिछले हफ्ते 14 मार्च को होली के अवकाश के कारण शेयर बाजार में चार दिन (10-13 मार्च तक) ही कारोबार हुआ।

इस दौरान निफ्टी 147.50 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 22,397.20 और सेंसेक्स 511.18 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक गिरावट हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,223 अंक या 2.48 प्रतिशत गिरकर 48,125.10 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 503 अंक या 3.27 प्रतिशत गिरकर 14,897.35 पर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली और अमेरिका की ओर से आयात पर ट्रेड टैरिफ को लगाए जाने को माना जा रहा है।

पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा कैश सेगमेंट में 5,729 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी, जबकि डीआईआई ने 5,499 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानियाका कहना है कि निफ्टी इस हफ्ते नकारात्मक बंद हुआ है। हालांकि, अभी 22,000 के ऊपर है। फिलहाल 22,300 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा। अगर यह टूटता है तो 22,000 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि तेजी की स्थिति में 22,630 एक मजबूत रुकावट का स्तर है। अगर यह टूटता है तो 22,800 का भी स्तर देखने को मिल सकता है।

–आईएएनएस

एबीएस/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here