Home मनोरंजन माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी ने रचा इतिहास, 100 मिलियन...

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी ने रचा इतिहास, 100 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हुआ ‘पिया काला साड़ी’

54
0

पटना, 24 फरवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी संगीत जगत की सुपरहिट जोड़ी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव ने एक साथ मिलकर एक नया इतिहास रच दिया है। उनकी हिट जोड़ी ने भोजपुरी लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’ ने यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज पार करके नया रिकॉर्ड बना दिया है।

इतना ही नहीं, इस गाने पर इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन रील्स भी बनाए जा चुके हैं। दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में माही का अंदाज देखते ही बन रहा है। इस गाने में उनके डांस एक्सप्रेशन कमाल के हैं।

गीत में गोल्डी यादव की मधुर आवाज लोगों को सुकून दे रही है। गाने में माही की एक-एक अदाएं दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं। वह देसी लुक में फ्री डांस स्टाइल में जबरदस्त डांस कर दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि पति से काले रंग की साड़ी लाने की डिमांड करके तरह-तरह की नसीहत देकर माही श्रीवास्तव काफी खुश लग रही हैं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘पिया काला साड़ी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने एकदम खास अंदाज में गाया है। इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं, वहीं वीडियो में माही श्रीवास्तव काफी खूबसूरत लग रही हैं और अपनी सहेलियों के साथ चुहलबाजी कर रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर विझेल, डीओपी राजन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here