Home मनोरंजन मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है… रणदीप हुड्डा ने दिखाई ‘जाट’ के...

मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है… रणदीप हुड्डा ने दिखाई ‘जाट’ के खलनायक ‘रणतुंगा’ की दमदार झलक

9
0

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता रणदीप हुड्डा की हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ का सिनेमाघरों में जादू बरकरार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘जाट’ में खलनायक रणतुंगा के किरदार के बारे में जानकारी साझा की।

रणदीप ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सिर्फ एक किरदार नहीं, एक पूरा तूफान है रणतुंगा।“

प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “खलनायक हो या हीरो का किरदार, रणदीप उसमें डूब जाते हैं और जीवंत करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। ‘जाट’ भी इससे अलग नहीं है और अपने किरदार रणतुंगा को मजबूत करने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की।

उन्होंने बताया, “रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया, वजन बढ़ाने के साथ ही आवाज पर भी काम किया ताकि उनका किरदार अधिक खतरनाक दिख सके।”

यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे पहले अभिनेता साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ और 2024 में रिलीज फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की भूमिका निभाने के लिए भी परिवर्तन किए थे।

सूत्र ने बताया, “चाहे वह ‘सरबजीत’ हो, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ हो या ‘जाट’, रणदीप कभी भी किरदार में जान डालने से पीछे नहीं हटते।

रणतुंगा को लेकर रणदीप ने बताया था कि उन्होंने इससे पहले भी नेगेटिव रोल किए हैं, लेकिन रणतुंगा का किरदार बहुत खतरनाक है। रणदीप ने कहा, “रणतुंगा मेरी किसी भी नकारात्मक भूमिका से ज्यादा खतरनाक है। वह हिंसक और विक्षिप्त है और चीजों को लेकर बहुत क्रूर है।”

‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। इसमें रणदीप हुड्डा, सनी देओल के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है।

फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो चुकी है। इसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here