Home व्यापार मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग का नाम बदलकर ‘ब्रह्मोस’ रखा जाए, सीटीआई ने...

मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग का नाम बदलकर ‘ब्रह्मोस’ रखा जाए, सीटीआई ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

15
0

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल की ओर से सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक पत्र लिखा गया है। पत्र में सीटीआई की ओर से मांग की गई है कि प्रधानमंत्री आवास के पास मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग का नाम बदला जाए।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बृजेश गोयल ने कहा, “प्रधानमंत्री आवास के पास मुस्तफा कमाल अतातुर्क नाम की एक सड़क है। कमाल अतातुर्क तुर्किए के संस्थापक, जननायक और प्रथम राष्ट्रपति थे। उनके नाम का साइनबोर्ड हमारे देश की सड़क के लिए पिछले 30 वर्षों से लगा हुआ है। प्रधानमंत्री आवास के पास से बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं, ऐसी जगह पर इस तरह के साइनबोर्ड का कोई औचित्य नहीं बनता है।”

गोयल ने जोर देते हुए कहा कि हालिया भारत-पाक संघर्ष में तुर्किए ने आतंकवादी देश पाकिस्तान को अपना खुलकर समर्थन दिया। ऐसे में हमें लगता है कि इस बोर्ड को यहां से हटा देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि लुटियंस जोन में तुर्किए के राष्ट्रपति के नाम से सड़क नहीं होनी चाहिए।

गोयल ने आगे कहा, “सीटीआई ने इस संदर्भ में पीएम मोदी को पत्र लिखा है। हमने मांग रखी है कि इस सड़क का नाम बदलकर ब्रह्मोस मार्ग कर दिया जाए। क्योंकि ब्रह्मोस हमारी सैन्य शक्ति का परिचायक है।”

गोयल ने यह भी बताया कि यह क्षेत्र एनडीएमसी के तहत आता है इसलिए इस संदर्भ में एनडीएमसी के चेयरमैन से भी मुलाकात का समय मांगा गया है।

इसके अलावा, सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और गुरमीत अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ -साथ तुर्किए भी हमारा दुश्मन है और तुर्किए सरकार को भी एक स्पष्ट संदेश जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी की प्राइम लोकेशन पर तुर्किए के संस्थापक के नाम से साइन बोर्ड का होना स्वीकार्य नहीं है।

बीते दिनों भारत-पाक संघर्ष के दौरान भारत की कठोर सैन्य कार्रवाई में ब्रह्मोस की भूमिका अहम रही थी। पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइलों सटीक निशाना साध कर आतंकियों को करारा जवाब दिया था। ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है।

–आईएएनएस

एसकेटी/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here