क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सैफ अली खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं।उन्होंने अब तक के अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। सैफ अली खान का फिल्मों की दुनिया के साथ-साथ क्रिकेट से भी नाता रहा है। दरअसल जहां सैफ अली खान की मां शार्मिला टैगोर बेहतरीन एक्ट्रेस थीं। वहीं उनका पिता मंसूर अली खान पटौदी को क्रिकेट के लेजेंड्स में गिना जाता है।
Saif Ali Khan खुद कर चुके हैं खुलासा, क्यों पिता की तरह नहीं बन पाए क्रिकेटर
लेकिन नवाब फैमिली में क्रिकेट से नाता यहीं तक सीमित नही हैं। सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी भी भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुके थे।सैफ अली खान का अपनी पिछली दो पीढ़ियों की तरह क्रिकेटर न होकर, एक्टिंग में आना शुरू में लोगों को हैरान करता था।
Maha Kumbh 2025 में गूंजा विराट कोहली का नाम, सामने आया शानदार वीडियो
सैफ अली खान ने क्रिकेट में करियर क्यों नहीं बनाया, इसको लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। उन्होंने तब कहा था कि क्योंकि मुझे लगा कि मैं अपने अब्बा की तरह नहीं खेल सकता हूं। जब मैं 6 साल का था तब मुझे ये पता चल गया था।
रोहित के बाद स्मृति मंधाना की कप्तानी में Team India ने किया बड़ा कारनामा, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
इस दौरान ही आगे हंसते हुए सैफ अली खान ने आगे कहा, 11 ही लोग खेल सकते हैं पूरे देश में। लेकिन अगर मैं खेल सकता था तो ये बहुत अच्छी बात होती है। सैफ ने बताया कि ऐसा क्यों है, मैं दिल से बड़ा रोमांटिक हूं। मैं तो सचिन तेंदुलकर से बड़ा स्टार होता। तीसरी पीढ़ी, सोचिए, दादा जी कैप्टन, पिता कैप्टन, बेटा कैप्टन.. सैफ अली खान, कैप्टन ऑफ इंडिया।सैफ अली खान कई प्रसिद्ध फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का अब तक दिल जीता है। उनका फिल्मी करियर काफी सफल रहा है।