Home मनोरंजन मोनालिसा ने शेयर की नई तस्वीरें, स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आईं

मोनालिसा ने शेयर की नई तस्वीरें, स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आईं

5
0

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास को फैंस मोनालिसा के नाम से भी जानते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मोनालिसा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह मल्टीकलर के कॉर्ड सेट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों की पॉनीटेल बनाई हुई है और वहीं ग्रीन कलर की ईयररिंग्स भी पहनी हुई हैं। इस लुक में वह बेहद सुंदर लग रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने येलो कलर के क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम जींस में फोटो शूट कराया था। उन्होंने अपने लुक को खास बनाने के लिए लाइट मेकअप किया हुआ था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया।

वहीं उनके डांस वीडियो भी सामने आए। एक वीडियो में वह नेहा कक्कड़ के गाने ‘काला चश्मा’ पर डांस करती नजर आईं। उन्होंने एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के गाने ‘कांटा लगा’ पर भी डांस वीडियो शेयर किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो ‘श्मशान चंपा’ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं। ‘श्मशान चंपा’ टेलीविजन की पसंदीदा ‘डायन’ मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, इससे प्रशंसकों में उत्साह देखा जा सकता है।

यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।

उल्लेखनीय है कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है। उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ में ‘डायन’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा, उन्होंने ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया।

उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे। वह ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘काफिला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

–आईएएनएस

पीके/जीकेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here