Home व्यापार म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी लगातार दूसरे महीने 26,000 करोड़ रुपये के पार,...

म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी लगातार दूसरे महीने 26,000 करोड़ रुपये के पार, एयूएम में भी हुआ इजाफा

4
0

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। मासिक म्यूचुअल फंड्स एसआईपी जनवरी में 26,400 करोड़ रुपये रही है। इस पहले दिसंबर में यह 26,459 करोड़ रुपये थी।

यह लगातार दूसरा मौका है जब मासिक म्यूचुअल फंड्स एसआईपी का आंकड़ा 26,000 करोड़ रुपये के पार रहा है। यह दिखाता है कि निवेशक अनुशासन के साथ लंबी अवधि के नजरिए से शेयर बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं।

सभी ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड्स में जनवरी में 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो कि दिसंबर में 80,509 करोड़ रुपये पर था।

सभी ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड्स की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जनवरी में बढ़कर 66.98 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो कि दिसंबर के एयूएम 66.66 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 0.49 प्रतिशत अधिक है।

म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या में भी इजाफा हुआ है और जनवरी में यह बढ़कर 22.91 करोड़ हो गई है, जो कि दिसंबर में 22.50 करोड़ थी।

हालांकि, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जनवरी में 39,687 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है। यह दिसंबर में आए 41,155.9 करोड़ रुपये के निवेश से 3.6 प्रतिशत कम है।

जनवरी 2025 में लार्जकैप में 3,063.3 करोड़ रुपये का निवेश आया है। दिसंबर में यह आंकड़ा 2,010.9 करोड़ रुपये रहा था। मिडकैप कैटेगरी में 5,147.8 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया है, जो कि दिसंबर में 5,093.2 करोड़ रुपये था।

बीते महीने स्मॉलकैप फंड्स में 5,721 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है। यह दिसंबर में 4,667.7 करोड़ रुपये था।

डेट फंड्स में जनवरी में रिकॉर्ड 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि इस कैटेगरी में दिसंबर में 1.27 लाख करोड़ रुपये की निकासी की गई थी।

हाइब्रिड फंड्स में 8,767.5 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने 4,369.8 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इस कैटेगरी में सबसे अधिक निवेश आर्बिट्रेज फंड्स से हुआ, जिसमें 4,291.7 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स में सबसे अधिक निवेश हुआ।

–आईएएनएस

एबीएस/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here