Home मनोरंजन ‘यंग फिट इंडिया’ आइकॉन नियुक्त होने पर शरवरी वाघ बोलीं, ‘मुझे गर्व...

‘यंग फिट इंडिया’ आइकॉन नियुक्त होने पर शरवरी वाघ बोलीं, ‘मुझे गर्व है’

7
0

मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री शरवरी वाघ को युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ‘यंग फिट इंडिया’ आइकॉन के तौर पर नियुक्त किया है। इसके लिए अभिनेत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है।

अभिनेत्री ने बताया कि ‘संडे ऑन साइकिल’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ पहल का विस्तार है।

आयोजन के 25वें संस्करण में शरवरी को खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में आधिकारिक रूप से ‘यंग फिट इंडिया’ आइकॉन के रूप में नियुक्त किया गया।

‘यंग फिट इंडिया’ आइकॉन के रूप में नियुक्त किए जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, शरवरी ने कहा, “युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ‘यंग फिट इंडिया’ आइकॉन के तौर पर नियुक्त किया है, जो मेरे लिए सम्मान की बात है।”

उन्होंने कहा, “इस अद्भुत पहल ‘संडे ऑन साइकिल’ का हिस्सा बनना रोमांचक है, जो साइकिल चलाने के जरिए फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता है। यह प्रधानमंत्री मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ पहल का एक विस्तार है और मुझे इसमें भाग लेने और अपना योगदान देने पर गर्व है।”

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया और बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी वाघ ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्तव्य पथ पर साइकिल भी चलाई।

केंद्रीय मंत्री ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 24 रविवारों से फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास के तहत नियमित साइकिलिंग का आयोजन किया गया। ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल देश भर में प्रचलित हो चुकी है।

देशभर में 5,000 से अधिक स्थानों पर ‘संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया गया। विशेष संस्करण देश के उन बहादुर सैनिकों को समर्पित था, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी जल्द ही अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ ‘अल्फा’ में दिखेंगी।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here