Home खेल ‘यह तो मेरा ग्राउंड है और मैं यहां का’, केएल राहुल को...

‘यह तो मेरा ग्राउंड है और मैं यहां का’, केएल राहुल को विराट कोहली ने उन्ही के अंदाज में दिया ऐसा करारा जवाब हो गया बवाल, Video

4
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी (DC vs RCB in IPL 2025) ने 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए, जिसके बाद आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया और 47 गेंदों में 73 रन बनाकर बैंगलोर को जीत दिलाई। क्रुणाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आपको बता दें कि यह मैच दिल्ली में खेला गया जो कोहली (Kohli’s in IPL) का घरेलू मैदान है। ऐसे में जब आरसीबी ने जीत हासिल की तो कोहली ने मजाक-मजाक में दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल को बेंगलुरु में किए गए जश्न की याद दिलाई और उनके सामने उस जश्न को दोहराते नजर आए, इस बार कोहली ने अपने ही अंदाज में जश्न मनाया। हालांकि, जश्न के बाद कोहली और केएल राहुल हंसने लगे और एक-दूसरे को गले लगा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले जब आरसीबी और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ था तो वह मैच बेंगलुरु में हुआ था। ऐसे में जब दिल्ली ने मैच में आरसीबी को हरा दिया तो केएल राहुल ने जश्न मनाया जिसमें उन्होंने फिल्म ‘कांटारा’ से एक एक्ट कॉपी किया। ऐसे में इस बार कोहली ने उस जश्न को अपने अंदाज में दोहराकर सुर्खियां बटोरीं।

Latest and Breaking News on NDTV

मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाने में सफल रहे। विराट ने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ आरसीबी अब आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक रन की पारी खेली। राहुल ने 41 रन बनाए. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here