लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, सबसे कंफर्टेबल और स्टाइलिश इंडियन वियर की बात करें और सूट का जिक्र ना हो ऐसा भला हो सकता है। डेली वियर हो या कोई खास मौका, सूट हर एक ऑकेजन के लिए परफेक्ट आउटफिट चॉइस है। यूं तो आजकल रेडी मेड सूटों का चलन काफी बढ़ गया है लेकिन आज भी कई महिलाएं सूट सिलवाना ही प्रिफर करती है। सिले हुए सूट में जो फिटिंग आती है उसका कोई मुकाबला नहीं और अपनी मर्जी से सूट को डिजाइन भी तो करा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी सिले हुए सूट पहनना पसंद करती हैं तो हम आपके लिए बॉटम वियर में पैंट और प्लाजो के कुछ लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइन ले कर आए हैं। ये आपके ओवरऑल सूट को बहुत ही फैंसी और डिजाइनर लुक देंगे।
साइड कट प्लाजो पैंट्स
बॉटम वियर के लिए किसी ट्रेंडी और कंफर्टेबल ऑप्शन की तलाश में हैं तो प्लाजो पैंट्स से बेहतर भला क्या होगा। आप टेलर से ये साइड कट ओपन प्लाजो पैंट्स बनवा सकती हैं। ये देखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं। डेली वियर सूट के लिए तो ये बॉटम डिजाइन एकदम परफेक्ट है।
क्रिस-क्रॉस मोहरी डिजाइन
सूट के साथ पैंट्स बनवा रही हैं तो सिंपल मोहरी की जगह ये वाला क्रिस क्रॉस डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। ये भी देखने में काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगता है। पेंट को थोड़ा सा ऊंचा बनवाएं और ये साथ ही मोहरी का ये डिजाइन रखें। जो लुक निखर कर आएगा उसकी तारीफ हर कोई करेगा।
बो शेप मोहरी डिजाइन
सूट के बॉटम के लिए पैंट्स स्टिच करा रही हैं, तो सिंपल मोहरी रखने के बजाए ये बो शेप अटैच करा सकती हैं। इसमें आप अपने सूट से मैचिंग का बो या फिर कोई कॉन्ट्रास्ट कलर या डिजाइन वाला बो पैंट की मोहरी पर अटैच करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगेगा।
बनवाएं फ्लॉवर शेप मोहरी डिजाइन
टेलर भैया से कोई खूबसूरत और स्टाइलिश सा मोहरी डिजाइन बनवाने का प्लान है, तो ये डिजाइन आप उन्हें दिखा सकती हैं। ये डिजाइन भी आपके सिंपल से सूट को एकदम स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने के लिए काफी है। आप भी पर्ल और अपने मनपसंद स्टोन या बीड्स एड कर के इसे और भी खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
यूनिक मोहरी डिजाइन
पैंट्स के लिए आप ये यूनिक सा मोहरी डिजाइन भी पिक कर सकती हैं। इसमें बारीक गोल्डन गोटा पट्टी लेस का इस्तेमाल कर के एक इंट्रीकेट डिटेल वाला पैटर्न बनाया गया है, जो आपकी पैंट्स को बहुत ही सुंदर और डिजाइनर लुक देगा। किसी खास मौके के लिए सूट स्टिच करा रही हैं तो सिंपल डिजाइन की जगह ये मोहरी डिजाइन बनवाना ना भूलें।
शियर लेस वाली मोहरी डिजाइन
प्लाजो पैंट्स स्टिच करा रही हैं तो सिंपल डिजाइन रखने के बजाए ये स्टाइलिश पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप अपने सूट की मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट शेड की एक शियर लेस को मोहरी पर अटैच करा सकती हैं। ये डिजाइन भी देखने में काफी सुंदर और स्टाइलिश लुक देता है।