Home मनोरंजन यामी गौतम की बहन सुरीली ने परिवार संग किए नैना मंदिर में...

यामी गौतम की बहन सुरीली ने परिवार संग किए नैना मंदिर में दर्शन-पूजन

5
0

बिलासपुर, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री यामी गौतम की छोटी बहन सुरीली गौतम पति जसराज के साथ बुधवार को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने माता का दर्शन-पूजन किया।

सुरीली गौतम के पति जसराज मशहूर दिवंगत हास्य कलाकार जसपाल भट्टी के बेटे हैं। सुरीली नई एलबम और फिल्म निर्माण से पहले माता का आशीर्वाद लेने परिवार के साथ मंदिर पहुंचीं।

पुजारी नितिन गौतम ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाया। भक्तिभाव में डूबी नजर आए सुरीली और उनके पति ने प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली।

नैना देवी के दर्शन करने के बाद सुरीली ने कहा, “ यहां तो मेरा घर भी है, तो हम कुछ-कुछ दिनों में दर्शन के लिए आते रहते हैं। हम सभी को दर्शन करना चाहिए। यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। माता के दर्शन के बिना तो कुछ भी नहीं हो सकता है, दिल में कई दिनों से माता के दर्शन की इच्छा थी।”

सुरीली ने बताया, “नए साल की शुरुआत के साथ ही हमने दर्शन किया और माता का आशीर्वाद लिया। हमने यामी गौतम के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की संपन्नता के लिए भी प्रार्थना की।”

मंदिर के पुजारी नितिन गौतम ने बताया, “यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम और उनके पति जसराज ने मंदिर में दर्शन-पूजन किए। उन्‍होंने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की और हवन कुंड में आहुतियां भी डाली।”

बता दें, सुरीली पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं। सुरीली ने साल 2008 में टीवी शो ‘मीत मिला दे रब्बा’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह पंजाबी फिल्म ‘पावर कट’ में नजर आईं। सुरीली कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here