Home मनोरंजन ये क्या Fighter की सस्ती कॉपी निकली Akshay Kumar की Sky Force,...

ये क्या Fighter की सस्ती कॉपी निकली Akshay Kumar की Sky Force, एक दो नहीं इतने सारे सीन्स किए गए कॉपी

15
0

बॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – नए साल का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है। इस खास मौके पर यानी आज 5 जनवरी को अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया। इस फिल्म के ट्रेलर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज तो हुआ, लेकिन इसने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ की याद दिला दी। फिल्म के ट्रेलर के एक-दो सीन नहीं, बल्कि पूरा ट्रेलर चीख-चीख कर इस बात की गवाही दे रहा है।


‘स्काई फोर्स’ या ‘फाइटर’

दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अक्षय कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर बिल्कुल ‘फाइटर’ जैसा ही लग रहा है। अब चाहे जेट विमान और फाइटर प्लेन की उड़ान हो या फिर अक्षय का करण सिंह ग्रोवर वाला अंदाज। चाहे एयर स्ट्राइक हो या बम धमाका, सब कुछ एक जैसा ही लग रहा है। कुल मिलाकर दोनों फिल्मों के ट्रेलर में ज्यादा अंतर नहीं है।

ये सीन कुछ ऐसे ही हैं
आसमान में उड़ते फाइटर जेट
एयर स्ट्राइक
अक्षय की बुलेट स्टाइल
वीर पहाड़िया की एंट्री
वही कमांड साइन

,
स्काई फोर्स के ट्रेलर को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है?
जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, लोग इसे देख रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है, लेकिन अब देखना ये है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखा पाती है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। आपको बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ भी पिछले साल 25 जनवरी के मौके पर रिलीज हुई थी

‘इमरजेंसी’ भी होगी रिलीज
फिल्म ‘फाइटर’ को सिनेमाघरों और ओटीटी दोनों पर ही खूब प्यार मिला और लोगों ने इसकी खूब तारीफ भी की। वहीं अब देखना ये होगा कि ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर किस तरह अपने पैर जमाएगी। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ भी 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है।

” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”Sky Force | Official Trailer | Akshay Kumar | Veer P | Sara K | Nimrat K | Dinesh V | 24th Jan 2025″ width=”695″>
कौन किस पर भारी पड़ेगा?
कंगना की फिल्म भले ही अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन अक्षय की फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह तो दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, अक्षय कुमार और मेकर्स को ‘स्काई फोर्स’ से काफी उम्मीदें हैं। अब फिल्म की रिलीज के बाद ही इसकी कमाई और दूसरे रिकॉर्ड्स के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here