बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे जिसे दो भागों में बनाया जाएगा। नई अपडेट ये है कि इस महाकाव्य के पार्ट 1 की शूटिंग पिछले सोमवार को पूरी हो गई है। सेट से रैप अप पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पूरी स्टार कास्ट केक काटती और उसका लुत्फ उठाती नजर आ रही है। इस दौरान रणबीर कपूर रवि दुबे को गले लगाते भी नजर आए।
रवि को गले लगाते दिखे रणबीर
Ranbir Kapoor & Ravi Dubey (Laxmana) giving speech on the shoot wrap of Ramayana!
RAMAYANA GLIMPSE SOON pic.twitter.com/X3Wh4bb1Ru
— Raymond. (@rayfilm) June 30, 2025
आपको बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी होने के बाद सेट से रैप अप पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस दौरान आप देख सकते हैं कि रणबीर और रवि दुबे एक दूसरे को कसकर गले लगाते नजर आ रहे हैं। नितेश तिवारी ने दिया भाषण
रैप अप पार्टी के दौरान सेट पर केक भी काटा गया, जिसमें रणबीर कपूर और रवि दुबे केक कटिंग सेरेमनी का हिस्सा बने। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भाषण दिया। उनके भाषण के बाद पूरी स्टारकास्ट ताली बजाती नजर आ रही है। हालांकि, वीडियो में एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर नहीं आ रही हैं।
यश निभाएंगे रावण का रोल
FROM THE SETS OF RAMAYANA
PART:1 FINALLY WRAPS UP!!RAMAYANA GLIMPSE SOON pic.twitter.com/tBNNAVmGM7
— Cinegeek (@Cinegeek_RKF) June 30, 2025
बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण के सेट से अब तक कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पोस्टर या अनाउंसमेंट वीडियो जारी नहीं किया गया है। इस फिल्म को लेकर अब तक जो अपडेट आए हैं, उसमें कहा जा रहा है कि इस फिल्म में केजीएफ सुपरस्टार यश भी हैं, जो रावण के रोल में नजर आएंगे।