Home मनोरंजन रणवीर कपूर की ‘रामायण’ का टीजर हुआ रिलीज, गानों में दिखेगा डॉ....

रणवीर कपूर की ‘रामायण’ का टीजर हुआ रिलीज, गानों में दिखेगा डॉ. कुमार विश्वास के शब्दों का जादू

5
0

सोशल मीडिया पर ‘रामायण’ फिल्म का टीजर ट्रेंड कर रहा है। बड़े पर्दे पर भगवान राम की कहानी को इस भव्य प्रस्तुति के प्रति लोगों के मन में जबरदस्त उत्सुकता है। फिल्म की भव्यता सुनिश्चित करने के लिए हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर गाय नॉरिस को भी फिल्म से जोड़ा गया है। दंगल फेम नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला भाग अगले साल 2026 की दिवाली पर और दूसरा भाग उसके ठीक एक साल बाद 2027 की दिवाली के मौके पर रिलीज होगा।

कितना है फिल्म का बजट?

फिल्म के संदर्भ में यह भी चर्चा हो रही है कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है जिसके दोनों भागों को बनाने में 1200 करोड़ से ज्यादा की रकम लगी है। फिल्म में रणवीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गाने ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने तैयार किए हैं, जिसमें कवि और रामकथा वाचक डॉ. कुमार विश्वास की लेखनी का जादू देखने को मिलेगा। डॉ. कुमार विश्वास के गाने आजकल सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं और फिल्मों में कभी-कभार लिखने के बावजूद उनके फिल्मी गानों का जादू इससे पहले भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता रहा है।

इससे पहले कुमार ने लिखा था यह गाना

इससे पहले मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार का गाया गाना ‘हम साथ चलें तो जीतेंगे’ बी प्राक की आवाज में हिट हुआ था और तब से यह गाना जीत के जश्न के लिए जरूरी हो गया है जिसे अक्सर राजनीतिक रैलियों से लेकर क्रिकेट के मैदानों तक हर जगह सुना जाता है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष भारी भरकम बजट होने के बावजूद सफल नहीं हो पाई थी क्योंकि लोगों को फिल्म की कहानी और संवाद आपत्तिजनक लगे थे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी ऐसे व्यक्ति की तलाश में थे जिसका अध्ययन और शब्दों की पकड़ रामकथा जैसे बड़े विषय के साथ पूरा न्याय कर सके। सोशल मीडिया पर यह भी देखा जा रहा है कि इसीलिए निर्माता-निर्देशकों ने गीत के लिए डॉ. कुमार विश्वास जी से संपर्क किया है ताकि रामकथा की उनकी समझ और उनके शब्दों की लोकप्रियता फिल्म को किसी भी आशंकित विवाद से बचाते हुए लोकप्रिय बना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here