मुंबई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा के ‘डायलॉग किंग’ और शानदार अभिनेता राजकुमार की बुधवार को 99वीं जयंती है। उनका नाम कुलभूषण पंडित था, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘राजकुमार’ नाम से मिली। इस विशेष अवसर पर, अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जैकी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राजकुमार की एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, “राजकुमार जी की जयंती पर उन्हें दिल से याद कर रहे हैं।”
राजकुमार अपनी दमदार आवाज, अनोखी संवाद अदायगी और बेमिसाल अभिनय के लिए जाने जाते थे। उनका जन्म 8 अक्टूबर 1926 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ था। उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था, लेकिन दुनिया उन्हें राजकुमार के नाम से जानती है।
40 के दशक में वह मुंबई आए और पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की नौकरी करने लगे। वे जिस थाने में काम कर रहे थे, वहां पर अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना-जाना बना रहता था। एक दिन पुलिस स्टेशन में निर्देशक बलदेव दुबे वहां पर कुछ समय के लिए काम करने पहुंचे। वे अभिनेता के बातचीत करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनसे अपनी फिल्म ‘शाही बाजार’ में बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से इस्तीफा दे दिया और फिल्म का ऑफर मंजूर कर लिया।
26 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म ‘रंगीली’ (1952) रिलीज हुई, लेकिन असल पहचान उन्हें 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘नौशेरवां-ए-आदिल’ से मिली। उसी साल ‘मदर इंडिया’ में उनके दमदार किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। राजकुमार ने ‘पाकीजा’, ‘हमराज’, ‘हीर रांझा’ और ‘वक्त’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया। उनके संवाद जैसे “जानी, हम तुम्हें मारेंगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी” आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं।
लगभग चार दशक तक अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले राजकुमार 3 जुलाई 1996 को दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन उनका शानदार स्टाइल, शर्ट में रूमाल रखने का अंदाज, सफेद जूते और उनके जोशीले डायलॉग आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जिंदा हैं।
–आईएएनएस
एनएस/एएस